Kaithal : अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान युवती ने फांसी लगाकर दी जान

Kaithal : अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान युवती ने फांसी लगाकर दी जान
X
युवती के पिता ने तीन युवकों पर उसकी बेटी की अश्लील वीडियो वायरल करने व धमकी देने का आरोप लगाया है।

हरिभूमि न्यूज : कैथल

कलायत थाना के तहत आने वाले एक गांव में एक 21 वर्षीय युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के पिता ने तीन युवकों पर उसकी बेटी की अश्लील वीडियो वायरल करने व धमकी देने का आरोप लगाया है।

युवती के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के ही मौसम, गांव कैलरम के शेखर व अभिषेक ने उसकी 21 वर्षीय बेटी की अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर उनके पास भेज दी। साथ ही उसे ज्यादा से ज्यादा वायरल करने की धमकी दी। उसकी बेटी ने अपनी लज्जा बचाने के लिए आरोपियों की धमकी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शिकायतकर्ता ने मांग की कि मौसम, अभिषेक व शेखर के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। जांच अधिकारी एएसआई पारस कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौसम, शेखर और अभिषेक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story