ओवरलोडिंग में पकड़ा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, आग लगने से दो की जलकर मौत

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
जिले के अमादलपुर-बूडिया मार्ग पर मंगलवार सुबह अनियंत्रित होकर पेड़ में टकराने से ट्रक में आग( truck fire) लग गई। आग लगने से ट्रक में सवार दो लोगों की झुलसकर मौत (Death) हो गई। राहगीरों ने किसी तरह से उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस ट्रक को आरटीए की टीम (Rta team) ने ओवरलोडिंग (Overloading) में पकड़ा था। इसका वजन कराने के लिए आरटीए की बुलेरो गाड़ी का चालक विश्वास ट्रक चला रहा था। जबकि उसके साथ ट्रक चालक आलिम भी बैठा हुआ था। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाया गया।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मेरठ के गांव हर्रा निवासी 32 वर्षीय आलिम अपने जीजा जावेद का ट्रक चलाता है। वह ट्रक में कनालसी घाट से रेत लेने के लिए आया था। सोमवार की रात को ट्रक को आरटीए की टीम ने ओवरलोडिंग में रोक लिया था मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे आरटीए की टीम पहुंची और ट्रक का वजन कराने के लिए कांटे पर ले जाने लगे।
आरोप है कि आरटीए की गाड़ी बोलेरो का चालक विश्वास ट्रक चलाने लगे। उसके बराबर में आलिम बैठा था। जब वह गांव अमादलपुर के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में चालक विश्वास का नियंत्रण बिगड़ गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया और उसमें आग लग गई। मौके पर हर्रा निवासी महमूद ने बताया कि आलिम उसका चचेरा भाई था। आरटीए की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। आरटीए के पास बोलेरो गाड़ी है। उसका चालक ट्रक नहीं चला सकता। इसके बावजूद उससे ट्रक चलवाया जाता है। जिस वजह से यह हादसा हुआ है।
बूड़िया थाना प्रभारी लज्जा राम ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। शवों काे पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS