पानीपत : ट्रक ने बस को मारी टक्कर, तीन की मौत, 14 घायल और सात की हालत गंभीर

पानीपत : ट्रक ने बस को मारी टक्कर, तीन की मौत, 14 घायल और सात की हालत गंभीर
X
लों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से छह लाेगों रोहतक पीजीआई रेफर किया गया गया है। तीनों मृतक उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पानीपत। पानीपत के खादी आश्रम के पास जीटी रोड की चंडीगढ जाने वाली लेन पर मजदूरों से लगी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बस डिवाइडर पर कर जीटी रोड से सर्विस लेन पर पहुंच गई, वहीं ट्रक भी पलट गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 14 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के कारण जीटी रोड पर यातायात बाधित हो गया, वहीं पुलिस ने राहगिरों की मदद से घायलों को पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। उपायुक्त सुशील व पुलिस अधीक्षक शशांक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल में पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना। डीसी सुशील ने सीएमओ को घायलों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए।

पुलिस ने बस व ट्रक को केस की जांच के लिए इंपाउंड कर जांच शुरू कर दी है। हादसे का शिकार हुई निजी बस का चालक दलबीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ, सुल्तानपुर और फैजाबाद से करीब 40 श्रमिकों को बस में सवार कर वह पंजाब के पटियाला जा रहा था। शनिवार की सुबह सवा छह बजे पानीपत में पीछे से तेज गति से आ रहे लोड ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बस डिवाइडर को तोड़ते हुए सर्विस रोड पर आ गई और ट्रक भी पलट गया। हादसा होते देख जीटी रोड पर यातायात रूक गया और राहगिर मदद के लिए पहुंचे। राहगिरों की सूचना पर पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवाया गया।

वहीं हादसे में आजमगढ़ निवासी 30 वर्षीय चिंटू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान सुल्तानपुर निवासी 18 वर्षीय संगीता व कुशीनगर निवासी 18 साल के राहुल कुशवाहा की मौत हो गई। वहीं हादसे में सुल्तानपुर निवासी 19 वर्षीय आर्यन व 57 वर्षीय राजाराम, आजमगढ़ निवासी 40 वर्षीय भीम, 50 वर्षीय कल्पनाथ, 36 वर्षीय चंद्रभान, 60 वर्षीय रामबच्चन, अंबेडकर नगर निवासी 35 वर्षीय शिवप्रसाद, फैजाबाद निवासी 41 वर्षीय भवानी प्रसाद, 30 वर्षीय शिवराम, 15 वर्षीय दीपू, 21 वर्षीय अर्जुन, 22 वर्षीय फिदनाथ और दो अज्ञात घायल हुए है। घायलों में से सात को चिंताजनक हालत में पीजीआई रेफर किया गया है। सभी मजदूर जीवन यापन को मजदूरी करने के लिए बस में सवार होकर उत्तर प्रदेश से वाया दिल्ली, हरियाणा पंजाब के पटियाला जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। उपायुक्त सुशील ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि सिविल अस्पताल में घायलों को बेहतर उपचार दिलवाया जा रहा है और पीडितों की पानीपत प्रशासन हर संभव मदद दे रहा है।

Tags

Next Story