बंदरों के हमले से बचा तो ट्रक ने ले ली युवक की जान, जानिये पूरा मामला

बंदरों के हमले से बचा तो ट्रक ने ले ली युवक की जान, जानिये पूरा मामला
X
राजस्थान के गांव सीकर निवासी 28 वर्षीय कालू ट्रक को साइड में लगा कर लघुशंका करने लगा तो अचानक बंदरों ने उस पर हमला कर दिया। बंदरों के बचाव को लेकर वह भागने लगा तो दूसरे ट्रक की चपेट में आने से वह कुचला गया।

भूना ( फतेहाबाद )

शहर भूना में फतेहाबाद रोड पर डेरा सच्चा सौदा की कैंटीन के नजदीक बंदरों के हमले से बचने के लिए जब ट्रक चालक भागने लगा तो तेजगति से जा रहे दूसरे ट्रक की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की सहायता से घायल व्यक्ति को एंबुलेंस में नागरिक अस्पताल फतेहाबाद के लिए रवाना किया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित दिया।

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के गांव सीकर निवासी 28 वर्षीय कालू फतेहाबाद दिशा की तरफ भूना आ रहा था। जैसे ही ट्रक चालक डेरा सच्चा सौदा कैंटीन के नजदीक पहुंचा तो कालू लघुशंका के लिए ट्रक को साइड में लगा कर नीचे उतर गया। जैसे ही वह सड़क के साइड में झाड़ियों में लघुशंका करने लगा तो अचानक बंदरों ने उस पर हमला कर दिया। बंदरों के बचाव को लेकर वह भागने लगा तो भूना से फतेहाबाद की दिशा में जा रहे तेज गति के ट्रक की चपेट में आने से वह बुरी तरह कुचला गया।

उसकी हालत गंभीर होने के कारण लोगों ने सीएचसी भूना की बजाय नागरिक अस्पताल फतेहाबाद लेकर गए, किंतु चिकित्सक ने ट्रक चालक के स्वास्थ्य की जांच की तो उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष कपिल कुमार सिहाग ने बताया कि मृतक चालक कालूराम के परिजन सूचना मिलने के बाद सीकर से भूना के लिए रवाना हो चुके है। उनके आने के बाद पुलिस उनके बयान के आधार पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि कालू होटल से चाय पीकर लघुशंका के लिए सड़क पार गया था। जहां पर बंदरों ने अचानक हमला कर दिया इसलिए कालू अपनी जान बचाने के लिए भागा तो फतेहाबाद भूना रोड पर ट्रक की चपेट में आ गया।

Tags

Next Story