ट्रक ने बाइक सवार दो महिलाओं सहित तीन को कुचला, एक महिला की मौत

ट्रक ने बाइक सवार दो महिलाओं सहित तीन को कुचला, एक महिला की मौत
X
झज्जर घाटी निवासी मामन चंद, सरबती व मुन्नी देवी बाइक (Bike) से पशु चारा लेने के लिए खेतों में जा रहे थे। जब वे कलियाणा टी प्वाइंट पर पहुंचे तो एक ओवरलोड ट्रक (Overload truck) ने बाइक में टक्कर मार दी।

चरखी दादरी। कलियाणा टी प्वाइंट पर ट्रक ने बाइक पर सवार दो महिलाओं सहित तीन का टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत (Death) हो गई, जबकि बाइक सवार और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को चिंताजनक हालत में रोहतक पीजीआई (PGI) रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने मृतक महिला के शव (Dead Body) का पोस्टमार्टम दादरी सामान्य अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शहर की झज्जर घाटी निवासी मामन चंद, सरबती व मुन्नी देवी बाइक से पशु चारा लेने के लिए खेतों में जा रहे थे। जब वे कलियाणा टी प्वाइंट पर पहुंचे तो एक ओवरलोड ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मुन्नी देवी ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। राहगीरों ने मामनचंद व सरबती को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनोें को चिंताजनक हालत में रोहतक रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा निरीक्षण किया। मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story