Breaking News : वृद्ध महिला किसानों को ट्रक ने कुचला, 3 की मौके पर मौत

बहादुरगढ़ के बाईपास पर थ्री व्हीलर का इंतजार कर रहीं 5 वृद्ध महिला किसानों को ट्रक ने कुचला दिया जिसमें 3 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल दो महिलाओं को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं हादसे पर पंजाब के सीएम समेत किसान नेताओं ने भी दुख जताया है।
जानकारी के अनुसार महिलाएं टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में भाग लेकर वापस पंजाब लौट रही थी वे रेलवे स्टेशन जाने के लिए थ्री व्हीलर का इंतजार कर रही थी इसी दौरान बहादुरगढ़ बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आरोपित चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया है। हादसे के बाद किसानों और इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक महिलाओं की पहचान सिंदर कौर, अमरजीत कौर गुरमेल कौर के रूप में हुई जो पंजाब के मनसा के रहने वाली है।
Heartbreaking news of 3 women farmers killed and two others injured as truck hits them near Tikri Border in Haryana's Bahadurgarh. I am deeply grieved by this tragic incident. May their soul Rest in Peace and also urge Haryana Police to find the accused and put them behind Bars.
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) October 28, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS