रोहतक में दर्दनाक हादसा : बाइक सवार दो आईटीआई छात्रों को ट्रक ने कुचला, मौके पर तोड़ा दम

रोहतक में दर्दनाक हादसा : बाइक सवार दो आईटीआई छात्रों को ट्रक ने कुचला, मौके पर तोड़ा दम
X
शहर की बाबा लक्ष्मण पुरी कालोनी निवासी मोहित ( 20 ) व गांव बोहर निवासी साहिल ( 23 ) गांव किलोई स्थित आईटीआई कॉलेज में साथ पढ़ते थे। मंगलवार को वह कॉलेज से बाइक पर लौट रहे थे।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

रोहतक में सोनीपत रोड पर गांव भालौठ के पास बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक वारदात के बाद फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीजीआई भेजा।

मामले के अनुसार, शहर की बाबा लक्ष्मण पुरी कालोनी निवासी मोहित ( 20 ) व गांव बोहर निवासी साहिल ( 23 ) गांव किलोई स्थित आईटीआई कॉलेज में साथ पढ़ते थे। मंगलवार को वह कॉलेज से बाइक पर लौट रहे थे। गांव भालौठ से आगे पास तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक बाइक व छात्रों को कुचलते हुए आगे निकल गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के परिजनों को बुलवाया।

बच्चों को काबिल बनाना चाहते थे

दोनों बच्चों की मौत से परिवारों में मातम पसरा हुआ है। मृतक मोहित के पिता रविंद्र ने बताया कि वह नट बोल्ट की कंपनी में मजदूरी करते हैं। उनके बेटे ने इसी वर्ष आईटीआई कॉलेज में दाखिला लिया था। वह बेटे को पढ़ाकर उसे अपने पैरों पर खड़ा करना चाहते थे। उन्हें नहीं पता था कि उनके बेटे के साथ ऐसा हो जाएगा। मृतक साहिल के पिता सहदेव ने बताया कि वह पेंटर का काम करते हैं।

Tags

Next Story