यमुनानगर : उत्तराखंड से मोटरसाइकिल पर बारात में आ रहे दो युवकों को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

यमुनानगर : उत्तराखंड से मोटरसाइकिल पर बारात में आ रहे दो युवकों को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत
X
उत्तराखंड के गांव सराय से प्रवेश की बारात उनके गांव तीर्थ नगर में आ रही थी। इस दौरान गांव सराय के दो युवक 19 वर्षीय रिशी व 18 वर्षीय सन्नी मोटरसाइकिल पर बारात में आ रहे थे।

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

उत्तराखंड के गांव सराय से बाइक पर बारात में आ रहे दो युवकों की गांव मंडोली पेट्रोल पंप के नजदीक ट्रक के कुचले जाने से मौत हो गई। दोनों मृतक तीर्थ नगर में आयोजित शादी में बारात में आ रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार तीर्थ नगर निवासी सिकंदर ने बताया कि उत्तराखंड के गांव सराय से प्रवेश की बारात उनके गांव तीर्थ नगर में आ रही थी। इस दौरान गांव सराय के दो युवक 19 वर्षीय रिशी व 18 वर्षीय सन्नी मोटरसाइकिल पर बारात में आ रहे थे। रास्ते में यमुनानगर के गांव मंडोली के नजदीक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो तेज गति से आ रहे ट्रक ने रिशी व सन्नी की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह दोनों ट्रक के पहिए के नीचे आ गए। जिसके बाद ट्रक उन्हें कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

अन्य सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत

गांव घिलोर माजरी निवासी गरीबू राम ने बताया कि उसका भाई 56 वर्षीय ओमप्रकाश बाइक पर किसी काम से चमरौड़ी गांव की ओर जा रहा था। जब वह गांव चमरौडी के पास पहुंचा तो अज्ञात कार चालक ने उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, गांव पृथ्वीपुर निवासी अंकित ने बताया कि उसके चाचा मान सिंह की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Tags

Next Story