हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता : 2 करोड़ के चूरापोस्त सहित ट्रक चालक गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ( Haryana Police ) ने पलवल में नाइट डोमिनेशन ( night domination ) के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग करमन बाॅर्डर के निकट एक ट्रक से तीन दर्जन से अधिक बोरियों में भरा सात क्विंटल 87 किलो चूरापोस्त ( sawdust ) बरामद किया है। पकड़े गए नशीले पदार्थ की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आकी गई है। पुलिस ने जिला शामली के गांव मंडाबर यूपी निवासी नसीम को गिरफ्तार कर चूरापोस्त को गाड़ी सहित जब्त कर लिया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी की तरफ से एक ट्रक पंजाब के लिए जाने वाला है, जिसमें नशीला पदार्थ भरा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने करमन बाॅर्डर के निकट नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान पुलिस ने नाके पर पहुंचे एक ट्रक को जांच के लिए रोका तो चालक भागने का प्रयास करने लगा। बाद में उसे काबू कर ट्रक की तलाशी ली तो उसमें रुई भरी हुई थी, लेकिन पुलिस को सूचना पक्की थी। आरोपित ने ट्रक में एक स्पेशल केबिन बनाई हुई थी, जिसमें उक्त बोरियां भरी हुई थीं। जब उसकी जांच की गई तो केबिन से 39 बोरियों में भरा चूरापोस्ट बरामद किया। पुलिस ने इस मामले की जानकारी से नायब तहसीलदार को अवगत कराया। अधिकारी की मौजूदगी में बोरियों का जब वजन कराया तो उनका वजन 7 क्विंटल 87 किलोग्राम पाया।
पूछताछ करने पर आरोपित नसीम ने बताया कि जिला प्रतापगढ राजस्थान एवं नीमच जिला मध्यप्रदेश के पास से ट्रक में भरकर पंजाब के संगरूर के लिए चला था। चूरा पोस्त से भरे ट्रक को सुरक्षित पहुंचाने के लिए एक आल्टो गाड़ी पायलट के तौर पर आगे चल रही थी, जिसमें तीन युवक सवार बताए गए हैं। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। जल्दी सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। मादक पदार्थ का स्त्रोत के पता लगाने के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS