Truck Driver को बेरहमी से पीटा : पानी में मुंह डूबाकर रॉड-डंडों से दी यातनाएं

Bahadurgarh : ट्रक चालक और हेल्पर के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया। दोनों को एक प्लॉट पर ले जाकर डंडों-रॉड से पीटा गया। पानी में मुंह डूबाकर यातनाएं दी गई। साथ ही पिस्तौल अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक मालिक और उसके दो साथियों के ख्रिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वारदात हसनगढ़ (Hasangarh) के निवासी चांद सिंह और आदित्य के साथ हुई। चांद सिंह ने बताया कि वह छारा के निवासी राकेश का ट्रक चलाता है। गांव का आदित्य मेरे साथ ट्रक पर हेल्पर है। वह दादरी से रोड़ी डस्ट लाकर सैदपुर में उतारते हैं। रोजमर्रा की तरह 17 अप्रैल की देर रात को माल सैदपुर में उतारा और दादरी के लिए चल दिए। रात करीब एक बजे जब छारा टोल के पास मिले तो वहां पर मालिक राकेश अपने दो दोस्तों के साथ मिला। उसने हमको रुकवा लिया और कहने लगा कि तू गाड़ी से तेल निकालकर बेचता है। मैंने मना किया और कहा कि पाइप फटने के कारण तेल निकला है, इसमें हमारा कोई दोष नहीं।
यह भी पढ़ें : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से प्रवासी युवक की मौत
इसके बाद वे लोग हमें छारा के एक प्लॉट पर ले गए। वहां रॉड-डंडों से हमला कर दिया। पानी में मुंह डूबाकर यातना दी। पिस्तौल अड़ाकर जान से मारने की धमकी दी। बेरहमी से पीटने के बाद मेरे भाई के पास फोन कर कहा कि इन्हें ले जाओ। इसके बाद भाई आया और हमें छारा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। अब छुट्टी मिलने पर पुलिस को बयान दिया है। वहीं, मांडोठी पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है। आरोपितों को काबू कर पूछताछ की जाएगी। जल्द से जल्द मामले को सुलझाने का प्रयास रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS