सांपला में फ्लाईओवर से नीचे गिरा ट्रक, चालक की मौत, परिचालक घायल

सांपला में फ्लाईओवर से नीचे गिरा ट्रक, चालक की मौत, परिचालक घायल
X
घायल को उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रक चालक को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है।

रोहतक : सांपला कस्बे के पास सोमवार तड़के एक ट्रक नया बांस के फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को ट्रक की बॉडी काटकर बाहर निकाला । घायल को उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रक चालक को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है।


मामले के अनुसार, सोनीपत की तरफ से चावल से भरा हुआ ट्रक सापला आ रहा था। सुबह करीब 3:30 बजे ट्रक नया बांस के फ्लाईओवर पर पहुंचा तो चालक को नींद की झपकी आ गई। इस दौरान ट्रक बेकाबू होकर पुल से नीचे गिर गया। हादसे में चालक और परिचालक ट्रक की बॉडी में ही फंस गए। राहगीरों की सूचना पर सांपला पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बॉडी काटकर दोनों को बाहर निकाला। इस दौरान ट्रक चालक की मौत हो चुकी थी जबकि परिचालक को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है।


एसआई बिजेंद्र ने बताया कि हादसा ट्रक चालक को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवा दिया गया है।

Tags

Next Story