सोनीपत : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ट्रक, चालक की मौत

सोनीपत : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ट्रक, चालक की मौत
X
  • ऊपर से गुजर रहे ढीले बिजली के तारों की चपेट में आए ट्रक के टायरों में लगी आग
  • ट्रक से नीचे उतरते समय चालक भी आया करंट की चपेट में, शरीर में से उठा धुंआ, जल गए थे कपड़े
  • मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने बिजली निगम के कर्मियों के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

बहालगढ़ में ट्रक चालक की हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आने से मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक में बैठा था और ट्रक बिजली की तारों की चपेट में आ गया था, जिसके बाद ट्रक में आग लग गई थी। मृतक ट्रक चालक अमृतसर का रहने वाला था। जिसके बाद मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने बिजली निगम के कर्मियों के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

थाना बहालगढ़ पुलिस को बलविन्दर निवासी तिरथनगर अमृतसर बेरका पंजाब के रहने वाले ने शिकायत दी थी। शिकायत में उसने बताया कि उसका भाई सुखदेव सिंह उम्र करीब 41 वर्ष ट्रक पर चालक को नौकरी करता है। बुधवार को उसका भाई ट्रक को लेकर समय करीब सुबह 5 बजे करोन कम्पनी बहालगढ़ के लिए दिल्ली अलिपुर से चला था। जब वह समय करिब 7 बजे पर बहालगढ़ करोन कपनी के नजदीक पहुंचा तो रोड के उपर से गुजर रहे बिजली के तारों की चपेट में उसका ट्रक आ गया। बिजली के है वोल्टेज तार ट्रक से टकरा गए जिसके कारण ट्रक में आग लग गई। इसी दौरान ट्रक से नीचे उतरते समय सुखदेव सिंह भी करंट को चपेट में आ गया। करंट के कारण उसके शरीर में आग लग गई और उसकी मौके पर मौत हो गई। बलविंदर ने मौके पर बिजली के ढीले तारों को सुखदेव की मौत का जिम्मेदार बताया। उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिजली निगम के कर्मियों के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है।

ट्रक से उतरते वक्त आया करंट की चपेट में

सुखदेव सिंह की मौत ट्रक में लगी आग में जलने के कारण नहीं हुई बल्कि वह ट्रक से उतरते समय करंट की चपेट में आ गया। बिजली के हाई वोल्टेज के तार होने के कारण सुखदेव के शरीर में है वोल्टेज करंट दौड़ने लगा, जिसकी वजह से उसके शरीर से धुंआ निकलना शुरू हो गया और उसके कपड़ों में आग लग गई। करंट की वजह से वो बुरी तरह झुलस गया और मौके पर मौत हो गई।

पहले टायरों में लगी आग, संभला लेकिन हो चुकी थी देर

बताया जा रहा है जिस समय ट्रक बिजली की है वोल्टेज तारों की चपेट में आया था, उसी समय ट्रक के टायरों में आग लग गई थी। जैसे ही सुखदेव को इसका पता चला तो उसने तुरंत ट्रक से उतरने की कोशिश की। इसी कोशिश में सुखदेव करंट की चपेट में आ गया। अगर ट्रक से उतरते समय सुखदेव थोड़ी और सावधानी बरतता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

ढीले तारों को परेशानी, कई बार कर चुके हैं शिकायत

बहालगढ़ में बिजली के ढीले तारों की वजह से कई हादसे हो चुके हैं। स्थानीय निवासी कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन बिजली निगम की ओर से कोई करवाई नहीं को गई। बुधवार को भी बिजली निगम की ढिलाई के चलते एक और जान चली गई।

Tags

Next Story