सिरसा : अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज. सिरसा। एंटी नाकोटिक्स सेल ऐलनाबाद पुलिस टीम ने डबवाली रोड सिरसा गांव मीरपुर क्षेत्र से ट्रक चालक को 1180 पेटी अवैध शराब सहित काबू किया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ सदर थाना मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एंटी नारकोटिक सेल ऐलनाबाद के प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि थाना एक पुलिस टीम नाकाबंदी के दौरान सिरसा में डबवाली रोड मीरपुर क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि सिरसा की ओर से अवैध शराब से भरा हुआ एक ट्रक आ रहा है। उक्त सूचना को पाकर पुलिस पार्टी ने आने जाने वाले वाहनों को रुकवाकर जांच शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस पार्टी को सिरसा की ओर से एक ट्रक आता दिखाई दिया। शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने उक्त ट्रक चालक को साइड में रोक कर तलाशी ली तो ट्रक से 1180 पेटियां अवैध शराब बरामद हुई।
आरोपी ट्रक चालक की पहचान संतलाल पुत्र बनवारी लाल निवासी गांव बड़ोपल जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को शराब का लाइसेंस व परमिट पेश करने के लिए कहा गया, जिस पर ट्रक ड्राइवर कागजात पेश नहीं कर सका और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाया। उन्होंने बताया कि आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ सदर थाना सिरसा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
ये भी पढ़ें- 8 अक्टूबर को भिवानी में ललकार रैली करेंगी स्कीम वर्कर्स, ये हैं मांगें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS