जींद के नरवाना में हादसा : वेल्डिंग करते समय धमाके के साथ फटी ट्रक की टंकी, मिस्त्री की दर्दनाक मौत

जींद के नरवाना में हादसा : वेल्डिंग करते समय धमाके के साथ फटी ट्रक की टंकी, मिस्त्री की दर्दनाक मौत
X
गांव फरैण कलां निवासी राजेश 45 पुराना बस अड्डा पर वेल्डिंग की गैरज चला रहा था। वीरवार दोपहर को उसके पास ट्रक की टंकी वेल्डिंग के लिए आई। जब वह टंकी को वेल्ड कर रहा था तो अचानक जोरदार धमाके के साथ टंकी फट गई।

हरिभूमि न्यूज : जींद

नरवाना के पुराना बस अड्डा पर वीरवार दोपहर बाद वेल्डिंग करने के दौरान ट्रक की टंकी फटने से कार्य कर रहे मिस्त्री की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि टंकी को वेल्डिंग करते समय उसमे गैस बन गई और टंकी फट गई। जिससे निकले लोहे के कतरे मिस्त्री के शरीर में जा धंसे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव फरैण कलां निवासी राजेश 45 पुराना बस अड्डा पर वेल्डिंग की गैरज चला रहा था। वीरवार दोपहर को उसके पास ट्रक की टंकी वेल्डिंग के लिए आई। जब वह टंकी को वेल्ड कर रहा था तो अचानक जोरदार धमाके के साथ टंकी फट गई और लोहे के कतरे राजेश के शरीर में जा धंसे। आसपास के मिस्त्रियों द्वारा राजेश को सामान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहर थाना नरवाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर थाना नरवाना के जांच अधिकारी राजेंद्र ने बताया ट्रक की टंकी को वेल्डिंग करते समय विस्फोट हो गया। जिसमे कार्य कर रहे मिस्त्री की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।

Tags

Next Story