प्रोटेक्शन हाउस में युवती की मौत मामले में सीसीटीवी कैमरे में दिखी सच्चाई

प्रोटेक्शन हाउस में युवती की मौत मामले में सीसीटीवी कैमरे में दिखी सच्चाई
X
गायत्री का शव शनिवार सुबह फंदे पर लटका मिला था। परिजन ने प्रोटेक्शन हाउस में साथ रह रहे उसके पति दिनेश पर हत्या का आरोप लगाया था।

फरीदाबाद

सेक्टर-30 पुलिस लाइन स्थित प्रोटेक्शन हाउस में गायत्री नाम की युवती की मौत मामले में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से स्थिति स्पष्ट हो गई है। गायत्री का शव शनिवार सुबह फंदे पर लटका मिला था। परिजन ने प्रोटेक्शन हाउस में साथ रह रहे उसके पति दिनेश पर हत्या का आरोप लगाया था। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने दिनेश के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया। प्रोटेक्शन हाउस में दो फ्लैट हैं। इनमें युवक और युवतियों को अलग-अलग रखा जाता है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने से पता चला है कि रात में दिनेश अपने कमरे से निकला ही नहीं। ऐसे में उसके गायत्री की हत्या का सवाल ही नहीं उठता। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। गायत्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। चूंकि गायत्री की मौत पुलिस प्रोटेक्शन में हुई, इसलिए प्रथम श्रेणी के न्यायाधीश मामले की न्यायिक जांच कर रहे हैं।

अभी प्रोटेक्शन हाउस में ही रहेगा दिनेश

गायत्री ने स्वजन की रजामंदी के बिना शुक्रवार को आर्य समाज मंदिर में गांव औरंगाबाद, पलवल के रहने वाले दिनेश नाम के युवक से शादी की थी। दोनों पलवल में साथ पढ़ते थे। उन्होंने अदालत से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। अदालत के आदेश पर शुक्रवार को दोनों प्रोटेक्शन हाउस पहुंचे थे। शनिवार सुबह गायत्री का शव फ्लैट में फंदे पर लटका मिला। पुलिस के पास अभी पर्याप्त सुबूत नहीं है, इसलिए दिनेश को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसने भी अपनी जान का खतरा बताया है, इसलिए फिलहाल वह प्रोटेक्शन हाउस में ही रहेगा। अदालत में याचिका लगाकर वह प्रोटेक्शन हाउस में रहने की अवधि बढ़वा भी सकता है।

Tags

Next Story