निमार्णाधीन संसद भवन से 26 टन सरिया चोरी कर बेचने की फिराक में थे, ट्रक सहित पकड़े गए

निमार्णाधीन संसद भवन से 26 टन सरिया चोरी कर बेचने की फिराक में थे, ट्रक सहित पकड़े गए
X
गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है, पुलिस ने इनको अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जमानत मिल गई।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

दिल्ली निर्माणाधीन संसद भवन से सरिया चोरी कर भाग निकले शातिर चार चोरों को सीआईए-2 सोनीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों ने एक महिला चोर भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपित विक्रम निवासी फरमाणा, रितिक निवासी जाटी कलां हाल में सुल्तानपुरी दिल्ली, सतपाल व प्रियंका निवासी फाजिलपुर सोनीपत के हैं। आरोपितों के खिलाफ गन्नौर थाने में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें जमानत मिल गई।

जांच अधिकारी सोमबीर ने बताया कि उनकी टीम गश्त के दौरान गांव कैलाना की सीमा में मौजूद थी। सूचना मिली कि दिल्ली निर्माणाधीन संसद भवन से लोहे के सरिए चोरी कर तीन चोर आने वाले हैं। उसी दौरान नाकेबंदी कर वाहनों की चैकिंग करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद ट्रक पहुंचा। उसे रूकवाकर तलाशी ली तो उसमें सरिया मिला। पूछताछ में युवकों ने बताया कि उक्त सरिए को उन्होंने दिल्ली से चोरी किया था और उसे बेचने की फिराक में घुम रहे थे। आरोपितों के खिलाफ गन्नौर थाने में दर्ज किया है। आरोपितों को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें जमानत मिल गई। ट्रक से 26 टन सरिया बरामद किया है। वारदात में शामिल आरोपित प्रियंका ने अपने रिश्तेदार के माध्यम से टाटा प्रोजेक्ट कीर्ति नगर दिल्ली से ट्रक निकलवाया था।

Tags

Next Story