Tubewell Connection : ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर किसानों को राहत देने की तैयारी में बिजली निगम

Tubewell Connection : ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर किसानों को राहत देने की तैयारी में बिजली निगम
X
हरियाणा बिजली वितरण निगम यूटिलिटी अध्यक्ष पीके दास ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि दक्षिण और हरियाणा उतरी बिजली वितरण निगम में अध्ययन करने के निर्देश जारी किए हैं।

Tubewell Connection Scheme in Haryana : हरियाणा के ट्यूबवेल किसानों की समस्याओं को लेकर हरियाणा बिजली वितरण निगम (Haryana Bijli Vitran Nigam) दक्षिण और उत्तरी हरियाणा में डार्क जोन (Dark Zone) में हालात और जल स्तर का अध्ययन कराएगा। राहत की बात यह है कि जहां पर 10 हॉर्स पावर के मोटर काम नहीं कर रहे हैं, वहां-वहां अध्ययन और उसकी रिपोर्ट आ जाने के बाद हरियाणा बिजली वितरण निगम की सिफारिश पर सरकार ऐसे किसानों को कुछ राहत देने की तैयारी में है।

हरियाणा बिजली वितरण निगम यूटिलिटी अध्यक्ष पीके दास ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि दक्षिण और हरियाणा उतरी बिजली वितरण निगम में अध्ययन करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि दक्षिण और उत्तरी हरियाणा में हमारी टीम में जहां-जहां 10 हॉर्स पावर की मोटर काम नहीं कर रही है, इस तरह के एरिया में स्टडी के बाद उनको ज्यादा हॉर्स पावर की मोटर लगाने संबंधी इजाजत के इस्तेमाल पर विचार हो सकता है। अर्थात नियमों और शर्तों में ढील दी जाएगी। इसके अलावा ऐसे इलाकों में सोलर ट्यूबवेल लगाने को लेकर भी फीडबैक के बाद प्रतीक्षा करने वाले किसानों को राहत दी जा सकती है।

इस संबंध में हरियाणा बिजली निर्गमन अध्यक्ष और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी (रिटायर) पीके दास ने दोनों बिजली निगम के एमडी के साथ में चिंतन मंथन किया है। जिसके बाद में फील्ड की टीमों को इस प्रकार के निर्देश जारी हुए हैं।

विधानसभा में के हर सत्र में गूंजता मामला

हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र में इस बार जहां नैना चौटाला ने इस बार यह मामला उठाया र्थ। इतना ही नहीं उपमुख्यमंत्री की माता ने ऊर्जा मंत्री रंजीत सिंह चौटाला को रिश्ते की दुहाई देते हुए चौटाला ने यहां तक कहा था कि आपको किसानों की समस्या हल करनी चाहिए मैं आपके घर की बहू हूं। इस पर सदन में सभी हंसे भी थे। इसके अलावा सदन में हर बार सत्र के दौरान कोई कोई माननीय विधायक किसानों की इस पीड़ा का दर्द दक्षिण व उत्तरी क्षेत्र से रखा जाता है। कुल मिलाकर साल दर साल नियम और शर्तों का हवाला देकर मामला टाल दिया जाता है। कुल मिलाकर इस बार विधायिका नैना चौटाला द्वारा की गई मार्मिक अपील का असर दिखने लगा है। किसानों की समस्या सदन में उठने के बाद इस बार कोई तोड़ निकालने की कवायद शुरू कर दी है। सीएम ने किसानों के सामने आ रही दिक्कतों के बारे में विस्तार से चर्चा सुनने के बाद में नया रास्ता निकालने की तैयारी है।

प्रदेश में 6:50 लाख से ज्यादा कनेक्शन

हरियाणा के दक्षिण और उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगमन में प्रदेश के अंदर 6 लाख 50 हजार से ज्यादा कनेक्शन हैं। दोनों ही निगमों के क्षेत्र में लगातार जल स्तर नीचे की तरफ जा रहा है। जिसके कारण लगातार चुनौतियां बड़ी होती जा रहीं हैं। कुल मिलाकर निगमों की स्टडी राहत देने वाली बात जरूर है। जहां पर सौलर ट्यूबवैल कनेक्शन कामयाब नहीं है, स्टडी रिपोर्ट आने के बाद में उन्हें ज्यादा हार्स पावर की मोटर इस्तेमाल की छूट देने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें- Rewari : झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मांगे साढ़े तीन लाख, पुलिस ने नकदी के साथ महिला को काबू किया

Tags

Next Story