ओवरलोडिड वाहनों को पकड़कर वसूला पौने दो करोड़ रुपये का जुर्माना

ओवरलोडिड वाहनों को पकड़कर वसूला पौने दो करोड़ रुपये का जुर्माना
X
आरटीए विभाग के मोटर व्हीकल अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा आए दिन जिले में ओवरलोडिड वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

यमुनानगर। जिला आरटीए विभाग ने जिले में ओवरलोडिड वाहनों के आवागमन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पिछले कई दिन से आए दिन जिले में ओवरलोडिड वाहनों की धर पकड़कर चालाना कर जुर्माना वसूला जा रहा है।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पिछले बीस दिन में दो दर्जन से अधिक ओवरलोडिड वाहन पकड़कर उनके चालान कर एक करोड़ 75 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। भविष्य में भी ओवरलोडिड वाहनों पर कार्रवाई जारी रहेगी। आरटीए विभाग के मोटर व्हीकल अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा आए दिन जिले में ओवरलोडिड वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

पिछले बीस दिन में दो दर्जन से अधिक ओवरलोडिड वाहनों को पकड़कर पौने दो लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा ओवरलोडिड वाहनों की धर पकड़ कार्रवाई के चलते करीब 60 प्रतिशत तक ओवरलोडिड वाहनों के आवागमन में कमी आई है।

उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को यातायात नियमों के लिए जहां जागरूक किया जा रहा है, वहीं, उन्हें समझाया जा रहा है कि इस समय ठंड में धुंध भी बढ़ जाती है। इसलिए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात के नियमों की पालना करें और ओवरलोडिड वाहनों को सड़कों पर ना लेकर चलें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई वाहन चालक ओवरलोडिड वाहन के साथ पकड़ा गया तो कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story