बेसहारा पशु छोड़ने पर लगेगा 21 हजार जुर्माना, ग्रामीणों ने पंचायत कर सर्वसम्मति से लिया निर्णय

बेसहारा पशु छोड़ने पर लगेगा 21 हजार जुर्माना,  ग्रामीणों ने पंचायत कर सर्वसम्मति से लिया निर्णय
X
गांव टोडी नगर में बुधवार को पंचायत का आयोजन किया गया। सरपंच दीपक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत में ग्रामीणों ने बेसहारा पशुओं से होने वाली परेशानियों को लेकर विचार विमर्श कर उन्हें गौशाला में छोड़ने का निर्णय लिया।

बाढ़ड़ा। गांव टोडी नगर में बुधवार को पंचायत का आयोजन किया गया। सरपंच दीपक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत में ग्रामीणों ने बेसहारा पशुओं से होने वाली परेशानियों को लेकर विचार विमर्श कर उन्हें गौशाला में छोड़ने का निर्णय लिया। इसके अलावा ग्रामीणों ने पंचायत में निर्णय लिया कि भविष्य में गांव में पशु छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ 21 हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा। गांव टोडी नगर में काफी संख्या में बेसहारा पशु घूम रहे हैं जिससे किसान अत्यधिक परेशान हैं। बेसहारा पशुओं की संख्याअधिक होने के कारण रात के समय किसानों को काफी नुकसान पहुंचा जाते हैं।

बेसहारा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन कर गांव में घूमने वाले सभी बेसहारा पशुओं को गौशाला भेजने का निर्णय लिया ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि भविष्य में यदि कोई ग्रामीण या दूसरे गांव का व्यक्ति गांव टोडी नगर की सीमा के अंदर पशु छोड़ता हुआ मिला तो उससे 21 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करवाई जाएगी पंचायत के दौरान सरपंच दीपक ,बलबीर शर्मा, भीम सिंह, उमेद शर्मा, रामनिवास शर्मा, मांगेराम, पांडू, सुरेश कुमार, सत्यनारायण शर्मा, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

Tags

Next Story