सिपाही भर्ती पेपर लीक मामला : दो आरोपी गिरफ्तार, नरेंद्र को 10 लाख की नकदी के अलावा मुहैया करवाए थे अभ्यर्थी

सिपाही भर्ती पेपर लीक मामला : दो आरोपी गिरफ्तार, नरेंद्र को 10 लाख की नकदी के अलावा मुहैया करवाए थे अभ्यर्थी
X
पेपर लीक मामले में पुलिस द्वारा अब तक कुल 30 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। मामले में वाछिंत अन्य आरोपियो की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी बृहस्पतिवार को अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से दोनो आरोपियो को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हरिभूमि न्यूज. कैथल

सिपाही पेपर लीक मामले में सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम ने जांच करते हुए आरोपी दयाचंद उर्फ मोती निवासी ढाणी ब्राह्मण जिला हिसार तथा गुडडु निवासी आर्य नगर हिसार को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपियों द्वारा वारदात मे प्रयुक्त किए गए दोनो के मोबाइल फोन पुलिस द्वारा जब्त कर लिए गए हैं।

आरोपी दयाचंद द्वारा आरोपी नरेंद्र को 10 लाख रुपये देने के अतिरिक्त 4 कैंडिडेट भी उपलब्ध करवाए थे तथा आरोपी गुड्डू द्वारा दो कैंडिडेट उपलब्ध करवाए गए थे। आरोपी गुड्डू 4 अगस्त को हिसार के होटल में पेपर आउट करवाने को लेकर हुई मिटिंग मे भी शामिल रहा था। पेपर लीक मामले में पुलिस द्वारा अब तक कुल 30 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। मामले में वाछिंत अन्य आरोपियो की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी बृहस्पतिवार को अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से दोनो आरोपियो को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

गौरतलब है कि 7-8 अगस्त को होने वाले पुलिस कांस्टेबल के पेपर लीक होने पर पुलिस ने 7 अगस्त को कैथल से तीन आरोपियों आन्सवर की सहित गिरफ्तार किया था। बाद में पता चला था कि आरोपियों के पास सायं सैशन की आन्सवर की भी थी जो न केवल कैथल बल्कि पूरे प्रदेश में वायरल हो चुकी थी। बाद में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने लीक होने के चलते परीक्षा को स्थगित कर दी दिया था। बाद में पुलिस ने मामले में गहनता से जांच करते हुए एक के बाद कड़ी जोड़ते हुए जम्मू कश्मीर व श्री नगर से मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम व एसआईटी आरोपियों पर दबिश दे रही है। पुलिस की लिस्ट 30 आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजूद मामले में संलिप्त 58 आरोपियों की तलाश में जुटी है।


Tags

Next Story