पेट्रोलियम पाइपलाइन में सेंध लगाने वाले काबू, 4 जिलों में तेल चोरी की 12 वारदातों को दिया अंजाम

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
एचपीसीएल की तेल लाइनों में सेंध लगाकर लाखों रुपए का चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत सीआईए धारूहेड़ा ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रेवाड़ी के साथ-साथ रोहतक, सोनीपत व झज्जर में तेल चोरी की 12 वारदातों को अंजाम दिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिल्ली नांगलोई की अमर कॉलोनी निवासी दिनेश राठी व जिला झज्जर के गांव आसोदा निवासी नरेंद्र उर्फ अन्ना के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस 9 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।
जनवरी माह में सीआईए धारुहेड़ा पुलिस ने पेट्रोलियम पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह का पदार्फाश करते हुए कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से कुल दो बड़े और दो छोटे टैंकर सहित 7 गाडियां, 1 पंप मशीन व 1 मोटर बरामद किए थे। पुलिस ने जनवरी माह में सोनीपत जिले के गांव चटिया देवा निवासी रवि कुमार उर्फ कर्ण, सोनीपत जिले के सलीमपुर निवासी हरीश उर्फ मिस्त्री व अनिल उर्फ सोनू, सोनीपत के विकास नगर निवासी रवीन्द्र उर्फ बल्लु उर्फ चिरकुट, दिल्ली के लाडपुर कंझावला निवासी विजय उर्फ अजय उर्फ भोला, सोनिपत जिले के गांव नाहरा निवासी बिन्द्र, यूपी के मुजफ्फर नगर जिले के मुकंदपुर निवासी सूरज व सन्नी, यूपी के बागपत जिले गांव भगोठ निवासी मनीष उर्फ सुंड को गिरफ्तार किया था।
जांचकर्ता ने बताया कि दिनांक 25 दिसम्बर 2021 को थाना रामपुरा में भी पेट्रोलियम तेल पाईपलाईन से तेल चोरी का मामला दर्ज हुआ था। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने स्वयं संज्ञान लेते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमे गठित की गई थी। जिन पर कार्रवाई करते हुए सीआईए धारुहेड़ा पुलिस की टीम ने साईबर सेल की मदद से पेट्रोलियम तेल पाईप लाईन से तेल चोरी करने वाले अंतरार्जीय गिरोह का पदार्फाश करते हुए कुल 9 आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया है। दिनांक 23 मार्च 2021 व दिनांक 10 अप्रैल 2021 को भी थाना बावल क्षेत्र मे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कोरपरेशन लिमिटटेड की तेल की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त करके तेल चोरी के मामले दर्ज किए थे।
इससे पूर्व पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 गाडियाँ भी बरामद की है। जिसमे 2 बड़े टेंकर जिसमे एक मे कुल 22 हजार लीटर लगभग 21 लाख रुपये का पेट्रोल भरा हुआ था तथा एक टेंकर खाली था। इसके अलावा दो टाटा 409 केंटर जिनमे कुछ प्लास्टिक व लोहे के ड्रम रखे हुए थे जिनमे कुछ पेट्रोलियम पदार्थ के भरे हुए थे। एक केंटर में 12 प्लास्टिक की केन बरामद जिनमे कुछ खाली व कुछ भरी हुई थी। इसके अलावा दो छोटे खाली टैंकर जिसमें एक टाटा 407 व एक जायलो टैंकर शामिल थे। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से पानी उठाने वाली एक मोटर व एक तेल बदलने वाली पंप मशीन भी बरामद हुई थी। जांच के दौरान सामने आया कि उक्त आरोपी रेवाड़ी जिले के अलावा सोनीपत, पानीपत, बहादुरगढ़, रोहतक के सांपला व दिल्ली मे भी पेट्रोलियम तेल पाईप लाइन से तेल चोरी की वारदातों मे शामिल थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS