खुद को ईडी व सीबीआई अधिकारी बताकर चार करोड़ मांगने वाले दो गिरफ्तार, धमकी देकर पूर्व डिप्टी मेयर से ऐंठते थे रुपये

खुद को ईडी व सीबीआई अधिकारी बताकर चार करोड़ मांगने वाले दो गिरफ्तार, धमकी देकर पूर्व डिप्टी मेयर से ऐंठते थे रुपये
X
आरोपितों से दो लाख रुपये भी बरामद किए, जो पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर से इंस्टालमेंट के रुप में लिए गए। आरोपितों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।

गुरुग्राम। खुद को ईडी व सीबीआई का अधिकारी बताकर चार करोड़ की मांग करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर को फर्जी मामला दर्ज कराने व रेड कराने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने आरोपितों से दो लाख रुपये भी बरामद किए, जो पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर से इंस्टालमेंट के रुप में लिए गए। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

प्रताप नगर निवासी और नगर निगम के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर और भाजपा के प्रदेश सह प्रवक्ता यशपाल बत्रा के खिलाफ कई महीने पहले न्यू कॉलोनी निवासी यशपाल अरोड़ा ने ईडी में शिकायत कर दी कि उनके पास 400 करोड़ रुपये की संपति है। इसके बाद खुद ही फर्जी नोटिस बनाकर भेज दिया। फिर संपर्क करके कहा कि 40 करोड़ दे दो, मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा। धीरे-धीरे बात चार करोड़ रुपये तक आ गई। इस बात की शिकायत यशपाल बत्रा ने पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन से लेकर प्रदेश सरकार से कर दी।

यशवाल बत्रा की शिकायत पर पुलिस ने रेङिंग टीम गठित की और दो लाख रुपए की इंस्टालमेंट देने के लिए भेजा गया। यशपाल बत्रा जब दो लाख रुपये देने पहुंचे तो यशपाल अरोड़ा ने उक्त रकम लेने के लिए अपने एक साथी युवक को भेजा। युवक ने जब उक्त रकम यशपाल अरोड़ा को थमाई तो पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने यशपाल अरोड़ा के साथ उसके पुत्र राहुल अरोड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया। रेड टीम ने दो लाख रुपये बरामद कर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लेते हुए पूछताछ शुरु कर दी है।

पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर का कहना

मामले में पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर भाजपा नेता यशपाल बत्रा का कहना है कि आरोपितों ने गिरोह बना रखा है। सभी ईडी के ही एक अधिकारी का नाम लेकर कार्रवाई करने की धमकी देते थे। इसमें अधिवक्ता भी शामिल हैं। ईडी के भी अधिकारी इसमें शामिल हैं या नहीं यह जांच से सामने आएगा।



Tags

Next Story