दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते दो गिरफ्तार

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
जिला पुलिस ने एक-दूसरे के स्थान पर पेपर देने के आरोप में अजय पुत्र संजीव वासी मदीना जिला रोहतक व सूरजभान पुत्र रामबक्श वासी काली रावण जिला हिसार को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डा. विदुषी त्यागी प्रौफेसर श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के सेंटर सुपरिटेंडेंट ने थाना शहर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 11 फरवरी को डी. फार्मा आयुर्वेद सैकिंड ईयर का पेपर था। शिकायतकर्ता सेंटर सुपरिडेन्ट थी।
पेपर दे रहे विद्यार्थियों को चैक करने पर पाया कि अजय पुत्र संजीव कुमार कक्षा डी. फार्मा आयुर्वेद सैकिंड ईयर के विद्यार्थी की रोल नंबर स्लीप पर लगी फोटो अलग-अलग पाये गये। सेन्टर सुपरिडेन्ट की सूचना परीक्षा शाखा ने फार्म की जांच करने पर पाया गया कि सेन्टर सुपरिटेन्ड एवं फार्म में असली अजय का फोटो है। आरोपी को काबू करके पुलिस के हवाले किया जिसने सेंटर सुपरिडेन्ट सामने में पूछताछ पर अपना नाम सूरज पुत्र राम बक्स गांव काली रावन जिला हिसार हाल वासी ज्योतिनगर कुरुक्षेत्र ने अजय के स्थान परीक्षा देना स्वीकार कर लिया है। टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश किया। जिनको अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS