चोला साधु का, काम नशा बेचना : 20 किलो चूरापोस्त सहित दो गिरफ्तार, साधु बनकर ट्रेनों में मांगते थे भीख

अंबाला। साधु के वेश में रेलवे स्टेशन से पुलिस ने दो व्यक्तियों को करीब 20 किलोग्राम चूरापोस्त समेत काबू किया है। पूछताछ के बाद आरोपियों की पहचान लुधियाना की चिट्टी कॉलोनी के शौकी व सन्नी के रुप में हुई है। अब राजकीय रेलवे पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। पकड़े गए युवक सगे भाई बताए जा रहे हैं।
अब तक की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पिछले काफी समय से ट्रेनों में नशीले पदार्थ बेच रहे हैं। मध्य प्रदेश से माल खरीदकर लाने के बाद वे ट्रेनें में ही उसकी सप्लाई करते थे। किसी को शक न हो इसलिए आरोपी ट्रेनों में सवार होने से पहले भगवा कपड़े पहन लेते थे। इसी वजह से काफी समय तक पुलिस को उन पर शक नहीं हुआ। इसी बीच पुलिस को इनके कारनामे की सूचना मिल गई। तब पुलिस ने बीते रोज दोनों भाईयों को कैंट रेलवे स्टेशन से काबू कर लिया है। अब पूछताछ के लिए पुलिस आरोपियों को मध्यप्रदेश ले जाने की तैयारी कर रही है ताकि कारोबार से जुड़े दूसरे आरोपियों को भी काबू किया जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS