12 साल के बच्चे की हत्या में नाबालिग सहित दो गिरफ्तार, मामुली सी बात पर ले ली मासूम की जान

फरीदाबाद। बसंतपुर पल्ला में रहने वाले 12 वर्षीय बच्चे तनिष की हत्या में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में एक नाबालिग भी है। जानकारी के अनुसार बलेश्वर निवासी बसंतपुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज होने बाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ और थाना पल्ला की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद वैज्ञानिक तरीके अपनाते हुए और गुप्त सूत्रों की सूचना पर रामकिशोर को तफ्तीश में शामिल किया गया और तनिष उर्फ हर्ष की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई।
आरोपी रामकिशोर ने बताया कि वे बसंतपुर गांव के पास जमुना किनारे खेतों को ठेके पर लेकर सब्जी उगाने का काम करते हैं और मृतक तनिष अक्सर जमुना के पास घूमने आता था। तनिष उसे और उसके परिवार वालो को आते-जाते समय गालियां देता था। 26 अगस्त की शाम को भी हमेशा की तरह तनिष साइकिल लेकर घूमने आया और उनकी झुग्गियों के पास साइकिल खड़ी करके उन्हें गालियां देने लगा। गालियां सुनकर उसके भतीजे ने गुस्से में तनिष को थप्पड़ मार दिया और उसके भतीजे व मृतक तनिष के बीच मारपीट शुरू हो गई।
रामकिशोर ने बताया मैं बीच-बचाव करते हुए दोनों को अलग करने लगा तो मृतक तनिष मुझे भी गलियां देता हुआ जमुना नदी की तरफ चला गया। मैं तथा मेरा भतीजा भी उसके पीछे यमुना नदी पर गए। वहां मैंने व मेरे भतीजे ने गुस्से में आकर उसकी गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को जमुना किनारे वहीं पर पड़े कपड़ों व खाली कट्टों और झाडिय़ो से ढक दिया और अपनी झुग्गियो में चले गए थे। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामकिशोर को अदालत में पेश करके नीमका जेल भेज दिया गया है। किशोर को बाल सुधार गृह छोड़ा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS