ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में टकराईं दो बाइकें, एक युवक की मौत

ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में टकराईं दो बाइकें, एक युवक की मौत
X
घायल को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया है।

फतेहाबाद। गांव धांगड़ से मोहम्मदपुर रोही रोड पर एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार युवक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव मोहम्मदपुर रोही निवासी मनजीत सिंह ने कहा है कि उसके ताऊ गुरबचन सिंह का लड़का सुरेन्द्र फतेहाबाद में बीघड़ रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है और उसकी रात्रि ड्यूटी थी। मनजीत ने बताया कि रविवार सुबह वह मोटरसाइकिल पर किसी काम से फतेहाबाद की सब्जी मण्डी में आया हुआ था। काम निपटाकर जब वह गांव धांगड़ होते हुए मोहम्मदपुर रोही जा रहा था तो सुरेन्द्र भी नाईट ड्यूटी के बाद मोटरसाइकिल पर उसके आगे-आगे चल रहा था। जैसे ही वे गांव धांगड़ में प्राथमिक पाठशाला के पास पहुंचे तो सामने से एक ट्रैक्टर, जिसके पीछे थ्रेशर भी लगा हुआ था, आ रहा था। ट्रैक्टर के पीछे आ रहे एक मोटरसाइकिल के चालक सुखदेव सिंह निवासी मोहम्मदपुर ने ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए सामने से आ रहे सुरेन्द्र के मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर दे मारी। हादसे में दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार युवक घायल हो गए। उसने तुरंत दोनों घायलों को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सुरेन्द्र सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि सुखदेव का अग्रोहा मेडिकल में उपचार चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुखदेव सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story