जींद : दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल

जींद : दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल
X
हादसा अलेवा थाना के निकट बुधवार देर रात को जब गांव अलेवा निवासी गुरविंद्र व नरेश अपनी बाइक पर सवार होकर थाने के पास से निकल रहे थे। इसी दौरान सामने से सफीदों निवासी रामबीर, संदीप व अंकित सामने से आ रहे थे। जहां पर दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई

हरिभूमि न्यूज : जींद

अलेवा थाना के निकट बुधवार देर रात को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत (Death) हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। पुलिस (Police) के अनुसार गांव अलेवा निवासी गुरविंद्र व नरेश अपनी बाइक पर सवार होकर थाने के पास से निकल रहे थे। इसी दौरान सामने से सफीदों निवासी रामबीर, संदीप व अंकित सामने से आ रहे थे। जहां पर दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई । इसमें बाइकों पर सवार पांचों घायल हो गए।

हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने अलेवा निवासी गुरविंद्र व सफीदों निवासी रामबीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल नरेश, संदीप व अंकित को गंभीर हालात देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।

स्वजनों ने बताया कि रामबीर अपने दोस्तों के साथ रिश्तेदारी में जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। अलेवा प्रभारी रविंद्र कुमार के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीरवार को पहले पीजीआई पहुंच कर घायलों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story