महेंद्रगढ़ : बिना लाइसेंस के मिले दो ईंट भट्ठा, सीएम फ्लाइंग की छापेमारी से मचा हड़कंप

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी की टीम ने गुप्तचर विभाग के सहयोग से गुरुवार दोपहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव बसई में चौधरी ईंट भट्ठे पर छापेमारी की। इस भट्ठे के संचालक के पास इसे चलाने का कोई लाइसेंस नहीं मिला। ना ही कोई संबंधित विभाग से अनुमति ली हुई थी। अब इस भट्ठे पर प्रदूषण विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग व खनन विभाग ने नियमानुसार जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू की है। फिलहाल इस भट्ठे को बंद करवा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी से उप निरीक्षक सतेंद्र व उनकी टीम, गुप्तचर विभाग से उप निरीक्षक लीलाराम अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। इसके अलावा प्रदूषण विभाग धारूहेड़ा से विकास ग्रेवाल, खादय पूर्ति विभाग से एएफएस अरूण सैनी, निरीक्षक ध्यान सिंह व निरीक्षक सुधा और खनन विभाग से निरीक्षक मनीषा थे। इस टीम ने गुरुवार दोपहर 12 बजे बसई में चौधरी ईट भट्ठा पर छापेमारी की।
जांच में पता चला कि इस ईंट भट्ठे का मालिक दिनेश वासी चेलावास है। उसके पास इस चलाने का कोई लाइसेंस नही मिला और ना ही कोई संबंधित विभागों से अनुमति ली हुई थी। इसके अलावा गांव बागोत में मैसर्ज ओम बिक्रस कंपनी में भी छापेमारी की। इसका मालिक पवन वासी पाथेड़ा है। इस भट्ठे मालिक के पास भी कोई लाइसेंस और किसी भी प्रकार का कागजात नही मिले। जिस पर हरियाणा कन्ट्रोल ब्रिक्स सप्लाई एक्ट 1949, 1972 की कार्यवाही के लिए थाना कनीना में फूड सप्लाई विभाग की ओर से शिकायत दी गई है।
वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धारूहेड़ा से आए वैज्ञानिक विकास ग्रेवाल ने बिना जिग जैक प्रणाली, बिना सहमति, बिना सीटीओ व अवैध तरीके से चिमनी जलाने और एयर एक्ट 1981 के तहत कार्यवाही के लिए थाना कनीना मे शिकायत दी है। जिस पर अभियोग अंकित किया जाना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS