जलघर के टैंक में दो भाई डूबे, घर में मचा कोहराम, दोनों के शव बरामद

जलघर के टैंक में दो भाई डूबे, घर में मचा कोहराम, दोनों के शव बरामद
X
शनिवार को झज्जर रोड स्थित जलघर में डूबे दोनों युवकों की तलाश में पुुलिस ने गोताखोरों और मछुआरों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया। कई घंटे की मेहनत के बाद दोनों शव बरामद कर लिए गए।

हरिभूमि न्यूज:रोहतक

शहर के झज्जर रोड स्थित जलघर के टैंक में दो भाइयों के डूबने की सूचना विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और जनस्वास्थ्य विभाग की टीम ने बचाव अभियान चलाया, लेेकिन दोनों का पता नहीं चला। वहीं जलघर के किनारे पर दोनों भाइयों के मोबाइल और उनकी आईडी भी रखी मिली। वहीं शनिवार को झज्जर रोड स्थित जलघर में डूबे दोनों युवकों की तलाश में पुुलिस ने गोताखोरों और मछुआरों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया। कई घंटे की मेहनत के बाद दोनों शव बरामद कर लिए गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस में भिजवा दिया गया है।

शुक्रवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एकता कालोनी का रहने वाला 28 वर्षीय राहुल और उसका 25 वर्षीय भाई आकाश जलघर के टैंक में डूब गए हैं। पता चलते ही शिवाजी कालोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर पुलिस को पता चला कि दोनों भाई पानी के अंदर हैं। टैंक के किनारे उनकी आइडी, रुपये और मोबाइल भी रखे हुए मिले। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उनके स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पानी के अंदर दोनों भाइयों की तलाश की।करीब एक घंटे तक भी उनका कोई पता नहीं चला। अंधेरा होने के कारण शुक्रवार को तलाशी अभियान को रोकना पड़ा था।

जांच में पता चला है कि छोटे भाई को बचाने के चक्कर में बड़ा भाई भी पानी में डूब गया था। एक साथ हुई दो भाइयों की मौत से कालोनी में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने बताया शुक्रवार शाम 25 वर्षीय आकाश जलघर में आया। उसने अपने भाई काे फोन किया कि वह जलघर में डूब रहा है। इसके बाद उसका फोन कट गया। जब उसका भाई 28 वर्षीय राहुल मौके पर पहुंचा तो आकाश पानी में उतर चुका था। उसे बचाने के चक्कर में पानी में उतरा राहुल भी डूब गया। आज दोनों के शव मिल गए। इंस्पेक्टर रमेश कुमार, थाना प्रभारी शिवाजी कालोनी ने बताया दिनभर पानी में तलाशी अभियान चलाया गया। दोनों शवों को बरामद कर लिया गया है। छोटे भाई को बचाने के चक्कर में दूसरा भाई डूबा है। मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story