बारिश ने बुझाए दो घरों के चिराग : खेलते-खेलते पानी से भरे गड्ढे़ में गिरने से दो बच्चों की मौत

बारिश ने बुझाए दो घरों के चिराग : खेलते-खेलते पानी से भरे गड्ढे़ में गिरने से दो बच्चों की मौत
X
मृतकों की पहचान करीब तीन वर्षीय गुंजन पुत्र सकलदेव तथा करीब इतनी ही उम्र के संदीप पुत्र माधो मांझी के तौर पर हुई है। ईंट भट्ठे पर बरसात के कारण पथाई का कार्य बंद था।

हरिभूमि न्यूज. झज्जर

सोमवार की अलसुबह आए तेज आंधी-तूफान ने जहां पशु-पक्षियों पर कहर बरपाया वहीं रात को हुई बरसात के कारण भी दो घरों के चिराग बुझ गए। मंगलवार की सुबह बादली क्षेत्र के एमपी माजरा स्थित ईंट भट्ठे पर खेल रहे दो नौनिहाल खेलते-खेलते बरसाती पानी के गड्ढे़ जा गिरे, जिस कारण उनकी मौत हो गई। दोनों मासूमों के शवों को स्थानीय नागरिक अस्पताल लाया गया जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा दोनों मासूमों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।

मामले के जांच अधिकारी राजबीर ने बताया कि उन्हें सुबह करीब दस बजे ईंट भट्ठे पर दो मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत का समाचार मिला था। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। मृतकों की पहचान करीब तीन वर्षीय गुंजन पुत्र सकलदेव तथा करीब इतनी ही उम्र के संदीप पुत्र माधो मांझी के तौर पर हुई है। ईंट भट्ठे पर बरसात के कारण पथाई का कार्य बंद था। पथेर के लिए मिट्टी उठाने वाले खेत मंे बनी झुग्गियों में सभी मजदूर सुबह का समय होने के चलते आराम कर रहे थे। महिलाएं खाना आदि बनाने में व्यस्त थीं। इसी बीच झुग्गियों से बाहर खेलने निकले गुंजन व संदीप खेलते-खेलते भट्ठा परिसर में बने गड्ढे में गिर गए। गड्ढे़ में बरसाती पानी भरा होने के चलते उनकी मौत हो गई। करीब एक घंटे बाद जब परिजनों द्वारा उनकी तलाश की गई तब तक देर हो चुकी थी।

बहनों के इकलौते भाई थे दोनों मासूम

पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में मौजूद संदीप के पिता बिहार के जमुई जिला निवासी माधो मांझी ने बताया कि उनकी दो संतानों में जिस प्रकार संदीप इकलौता भाई था उसकी प्रकार गुंजन भी अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। अब दोनों घरों में उनकी बहनें रह गई हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस द्वारा इस संबंध में परिजनों के बयान पर इत्तिफाकिया कार्रवाई अमल में लाई गई। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।

Tags

Next Story