गुरुग्राम : शादी के दो दिन पहले सिरफिरे युवक ने पेट्रोल डालकर दुल्हन को लगाई आग

गुडग़ांव। शादी से दो पहले ही युवती को पेट्रोल डालकर आग लगाने के सनकी आशिक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित 22 वर्षीय जयपाल उर्फ बिल्लु को धनकोट से काबू किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लडक़ी की शादी कहीं दूसरी जगह हो रही थी। जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज लिया और युवक से पूछताछ कर रही है।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने बताया कि पूछताछ में युवक ने बताया कि वह लडक़ी से एकतरफा प्रेम करता था। वह नहीं चाहता था कि लडक़ी की शादी कहीं और हो जाए। जिसके चलते उसने लडक़ी को ही जलाने की योजना बनाई। जिसके चलते वह 7 मई को एक बोतल में पेट्रोल लाया। इसके बाद 9 मई की सुबह जैसे ही उसे मौका मिला तो उसने लडक़ी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और भाग गया। वह लडक़ी का मोबाइल फोन भी ले गया और तोडक़र कहीं फेंक दिया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और फरुखनगर क्राइम ब्रांच के एसआई अमित कुमार ने आरोपी को धनकोट से गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी की निशानदेही पर पीड़िता का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।
बता दें कि फर्रुखनगर में 24 वर्षीया एक युवती को शादी से दो दिन पहले कथित तौर पर उसके प्रेमी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवती का पिता दिहाड़ी मजदूरी करता है और उसके तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी की शादी 11 मई को होनी थी। सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे गांव के एक युवक जयपाल उर्फ बिल्लु ने कथित तौर पर उनकी बेटी पर पेट्रोल छिडक़र कर आग लगा दी। आग लगते ही वह काफी बुरी तरह झुलस गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां वह मौत और जिंदगी के बीच लड़ाई लड़ रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS