Murder : बेरी में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या

Murder : बेरी में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या
X
पुरानी रंजिश में बुलेट पर सवार होकर आए हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भिजवाया।

झज्जर। बेरी में शनिवार देर रात दो भाइयों की गोली मारकर हत्या(killing) कर दी गई। बुलेट पर सवार होकर आए हमलावरों दो वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (police) मौके पर पहुंची और मृतक भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए बेरी के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया। साथ ही बदमाशों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार बेरी के कलानौर रोड पर होटल के बाहर घटना को अंजाम दिया। एक भाई ने मौके पर दूसरे ने अस्पताल में जाकर तोड़ा दम दिया । वहीं पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका है। बेरी-कलानौर रोड पर चिमनी गांव निवासी आनन्द एक होटल चलाता है। शनिवार देर रात दो व्यक्ति बुलेट पर सवार होकर होटल पर आए और गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जिससे आनंद की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बदमाश चिमनी गांव पहुंचे और छोटे भाई कुलबीर पर भी हमला बोल दिया। जिसे ग्रामीणों ने बेरी के अस्पताल पहुंचाया गया जहां से रोहतक पीजीआई के लिए रेफर किया गया था। वहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। वहीं दो भाइयों की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस ने पांच टीमें बनाकर आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Tags

Next Story