Accident : Kurukshetra में कैंटर व ट्रैक्टर की टक्कर में दो की मौत

कुरुक्षेत्र। जीटी रोड पर पिपली में कैंटर व ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में कैंटर सवार दो लोगों की मौत(Death) हो गई व ट्रैक्टर ट्राली पर सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम(Post mortem) हाउस भिजवाया।
जानकारी के अनुसार करनाल की ओर से आ रहे ट्रैक्टर को पीछे से तेज गति से आ रहे कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कैंटर सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई व ट्रैक्टर-ट्राली सवार दो लोग करनाल जिला के बंसत विहार निवासी बपन और टबराना निवासी कर्मवीर घायल हो गए। दोनों घायलों को पुलिस ने राहगीरों की मदद से एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां बपन की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
हादसे के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कैंटर और ट्रैक्टर को एक तरफ किया। इसके बाद यातायात सामान्य हो पाया। पुलिस दोनों मृतकों की पहचान करने में लगी है। जांच अधिकारी सत्यवान ने बताया कि मामले में अभी कार्रवाई जारी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS