तेज रफ्तार डंफर ने गायों के ­झुंड को मारी टक्कर, 25 की दर्दनाक मौत और 15 घायल

तेज रफ्तार डंफर ने गायों के ­झुंड को मारी टक्कर, 25 की दर्दनाक मौत और 15 घायल
X
राजस्थानी गायों का एक झुंड नांगल चौधरी-जैनपुर बाईपास रोड पर जा रहा था, करीब 150 मीटर लंबी लाइन में काफी संख्या में गाय व बछडे़ शामिल थे। सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंफर ने गोवंश के झुंड को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भी डंफर चालक नहीं रूका, बल्कि उनको कुचलता आगे बढ़ता गया।

हरिभूमि न्यूज : नांगल चौधरी

नांगल चौधरी-जैनपुर बाईपास पर एक तेज रफ्तार डंफर चालक ने सड़क पर चल रही गायों के एक झुंड को टक्कर मार दी। जिससे करीब 20 से 25 गोवंश की मौत हो गई व करीब 15 के लगभग गाय घायल हो गई। सूचना मिलने के बाद तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंचे गोरक्षा दल सदस्यों ने घायल गायों को नारनौल उपचारशाला में इलाज के लिए पहुंचाया है। वहीं टक्कर मारने के बाद चालक डंफर सहित मौके से फरार हो गया। राजस्थानी गायों का झुंड नांगल चौधरी-जैनपुर बाईपास रोड पर जा रहा था, करीब 150 मीटर लंबी लाइन में काफी संख्या में गाय व बछडे़ शामिल थे।

दोपहर करीब दो बजे राजस्थानी लोग जैनपुर बाईपास से अपनी गायों को लेकर जा रहे थे, उसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंफर ने गोवंश के झुंड को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भी डंफर चालक नहीं रूका, बल्कि उनको कुचलता हुआ आगे बढ़ता गया। जिसमें गोवंश बुरी तरह कुचली गई। जिसके चलते करीब 20 से 25 गोवंश की मौत हो गई, जबकि करीब 15 बछड़े घायल हो गए। सूचना मिलते ही नांगल चौधरी गोरक्षा दल व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और घायल गोवंश को नारनौल गो उपचारशाला में भिजवाया गया। समाचार लिखे जाने तक डंफर चालक पुलिस पकड़ से बाहर था और मृत गोवंश को गोरक्षा दल व पुलिस की ओर से मिटटी में दबाया जा रहा था। इस घटना के बाद से लोगों में काफी रोष है।

वहीं गायों के झुंड को लेकर जा रहे चरवाहों का काफी आर्थिक नुकसान हो गया है। जिसके बाद से चरवाहे काफी मायुस दिखाई दिए। उन्होंने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। इसके अलावा डंफर चालक को गिरफ्तार करने की मांग है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी सरेश कुमार ने बताया कि दोपहर को डंफर की टक्कर से गायों के मरने की सूचना मिली, जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची। चालक डंफर सहित मौके फरार हो गया। चरवाहों व गोरक्षा दल सदस्यों ने डंंफर चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग है। डंफर चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Tags

Next Story