कैथल सिविल अस्पताल के दो कर्मचारी टर्मिनेट, सीएम विंडो पर शिकायत के बाद गिरी गाज, देखें पूरा मामला

कैथल का सरकारी अस्पताल ( Kaithal Civil Hospital ) पिछले काफी समय से सुर्ख़ियों का केंद्र बना हुआ है। बात चाहे स्वास्थ्य सेवाओं के लेकर हो या फिर यहां लगे कर्मचारियों की शैक्षणिक योग्यता पर उठे सवालों की। शुक्रवार को ऐसी ही और एक बड़ी कार्यवाही देखने को मिली। बता दें की आरटीआई कार्यकर्ता जयपाल रसूलपुर द्वारा कुछ माह पहले सरकारी अस्पताल में लगे दो कर्मचारियों के खिलाफ उनकी शैक्षणिक योग्यता को लेकर सीएम विंडो में दो शिकायतें दी गई थी। जिसकी जांच में सीएमओ कैथल ने दोनों कर्मचारियों को दोषी मानते हुए उन्हें तुरंत नौकरी से टर्मिनेट कर दिया है।
जयपाल ने बताया कि विजय गुप्ता जो कोरोना काल के चलते अस्पताल में पब्लिक हेल्थ मैनेजर की पोस्ट पर जुलाई 2020 में लगाया गया था। उसने जो एमबीए की डिग्री इस पोस्ट पर लगने के लिए दी हुई है उसे पूरा करने के लिए उसने दो-दो जगह हाजिरी लगाई थी। विजय गुप्ता जिस समय यह एमबीए की डिग्री के पेपर मेरठ में देता था उस समय वह अस्पताल में भी अकाउंट असिस्टेंट की पोस्ट पर हाजिरी लगाता था। वहीं एक दूसरी शिकायत में जिस में परवेश कुमारी को टर्मिनेट किया गया है। वह फरवरी 2014 से जिला कैथल के सरकारी हस्पताल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत साइकोलॉजिस्ट के पद पर लगी हुई थी। उसकी शैक्षणिक योग्यता उसके पद के अनुरूप नहीं थी। साइकोलॉजिस्ट के पद के लिए न्यूनतम योग्यता एमफिल क्लिनिकल साइकोलॉजी की डिग्री होना अनिवार्य है। जबकि परवेश के पास केवल एमफिल साइकोलॉजी की डिग्री है जो कि उपरोक्त साइकोलॉजिस्ट की पोस्ट के लिए अवैध है। इन दोनों की शिकायतों की जांच करते हुए अस्पताल के अधिकारियों ने इन तथ्यों को सही पाया और विजय गुप्ता और परवेश कुमारी दोनों को तुरंत प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया।
गौरतलब यह है कि इससे पहले भी जयपाल रसूलपुर ने सीएम विंडो पर शिकायत देकर सरकारी अस्पताल के अब तक एक दर्जन से भी ज्यादा कर्मचारी जो फर्जी डिग्रियों से नेशनल हेल्थ मिशन सरकारी अस्पताल में लगे हुए थे उन्हें टर्मिनेट करवाया है। जयपाल रसूलपुर ने कहा कि जो भी कर्मचारी या अधिकारी गलत मिलेगा वो उसके खिलाफ आगे भी कार्रवाई करवाते रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS