Indira Gandhi University : एक दिन में दो परीक्षाएं, छात्रों की बढ़ी उलझन

एमकॉम के विद्यार्थियों की एक दिन में दो परीक्षा होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है। विद्यार्थी कौनसी परीक्षा दें तथा कौन सी छोड़ दी जाएं, जबकि भविष्य के लिए दोनों परीक्षाएं जरूरी हैं।
बता दें कि इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी (Indira Gandhi University) की ओर से पिछले माह यूजी व पीजी की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था। विश्वविद्यालय की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 23 मई के सुबह साढ़े नौ से साढे़ बारह बजे तक एमकॉम के चौथे सेमेस्टर के ग्लोबल बिजनेस इंयावरमेंट एंड ट्रेड की कॉलेज में आयोजित होगी। वहीं एक सप्ताह पहले विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गए शेड्यूल के अनुसार एमकॉम के तीसरे सेमेस्टर के कंंप्यूटर एप्लीकेशन इन बिजनेस एंड रिसर्च विषय की परीक्षा की री-अपीयर की परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे तक इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में होगी। दोनों परीक्षाओं के बीच डेढ़ घंटे का समय होगा। इतने में कम समय में विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय पहुंचाना नामुमकिन हैं। ऐसे काफी विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह सकते हैं।
मामला संज्ञान में आया
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के रजिस्टार प्रमोद भारद्वाज ने बताया कि मामला अभी उनके संज्ञान में आया है, एक बार डेट शीट को चेक किया जाएगा। अगर बच्चों के सामने इस प्रकार की समस्या आ रही है तो उसका समाधान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Kurukshetra University : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में परीक्षाएं 29 मई से होंगी शुरू
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS