अंबाला सेंट्रल जेल के बाहर भिड़े दो गुट, पुलिस पर भी किया जानलेवा हमला

अंबाला सेंट्रल जेल के बाहर भिड़े दो गुट, पुलिस पर भी किया जानलेवा हमला
X
पुलिस ने अब हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

अंबाला : अंबाला सेंट्रल जेल के बाहर भूप्पी राणा व मोनू राणा गैंग के गुर्गे आपस में भिड़ गए। बीच बचाव करने आए पुलिस जवानों पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। पुलिस ने अब हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

दरअसल शुक्रवार देर शाम को भूप्पी राणा गैंग का हरसिमरन सिंह जमानत पर जेल से रिहा हुआ था। उसे लेने के लिए 15-20 युवक आए थे। जब ये लोग हरसिमरन को लेकर थोड़ी आगे गए तो घात लगाकर बैठे युवकों ने उन पर हमला कर दिया। दोनों गुटों को पुलिस ने छुड़ाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया।

अब पुलिस ने ईएएसाई शिव कुमार की शिकायत पर यमुनानगर के मारवा खुर्द व खेड़ा ब्राह्मण के विशाल, रोहित, गुरविन्द्र, शुभम व मनप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। मौके से पुलिस ने बरवाला के देवेन्द्र सिंह, सजल, राकेश को टाटा सफारी समेत काबू कर लिया।

Tags

Next Story