Bahadurgarh : ट्रेन की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत, मजदूरी कर कमरे पर जा रहे थे

Bahadurgarh : ट्रेन की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत, मजदूरी कर कमरे पर जा रहे थे
X
पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए हैं। मामले में 174 के तहत कार्रवाई की गई है। मृतक की पहचान करीब 18 वर्षीय शांतनु और करीब 22 वर्षीय पांडे कुमार के रूप में हुई है।

Bahadurgarh News : बहादुरगढ़ इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां छोटूराम नगर के नजदीक ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों दोस्त थे और मजदूरी करने के बाद अपने कमरे पर जा रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए हैं। मामले में 174 के तहत कार्रवाई की गई है।

मृतक की पहचान करीब 18 वर्षीय शांतनु और करीब 22 वर्षीय पांडे कुमार के रूप में हुई है। दोनों बिहार के रहने वाले थे। ये दोनों यहां छोटूराम नगर में अपने दो साथियों संग किराये पर रहते थे। दिहाड़ी-मजदूरी करते थे। शुक्रवार की देर शाम को शांतनु और पांडे छुट्टी के बाद अपने कमरे की ओर जा रहे थे। दोनों बातें करते हुए रेलवे लाइन पर चल रहे थे। इसी दौरान एक गाड़ी की चपेट में आ गए। दोनों की मौत हो गई। सूचना पाकर जीआरपी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शवों को नागरिक अस्पताल में रखवाकर पहचान के प्रयास शुरू किए। शनिवार की सुबह शिनाख्त हो पाई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को बयान लेने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कराई। जांच अधिकारी जोगेंद्र सिंह का कहना है कि शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर हादसे में दो युवकों की जान चली गई थी। दोनों के शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। मामले में फिलहाल 174 के तहत कार्रवाई की गई है।

बता दें कि रेलवे ट्रैक पर पहले •ाी इस तरह के हादसे होते रहे हैं लेकिन लोग लापरवाही से बाज नहीं आते। जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पर चलते हैं। छोटूराम नगर के पास इस तरह के हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि लाइनों किनारे न चलें।

ये भी पढ़ें- प्रेम-प्रसंग के शक में पहले पति ने फिर पत्नी ने जहर खाकर दी जान, मासूम बेटे की हालत गंभीर

Tags

Next Story