दो टिड्डी दल का महेंद्रगढ़ पर अटैक, चट कर गई फसल

हरिभूमि न्यूज
महेंद्रगढ़। जिला में एक बार फिर से टिड्डियों (Locusts) ने हमला कर दिया। इस बार जिला में टिड्डियां जिला में दो दलों में आई टिड्डियों के दल ने एक हमला राजस्थान के सिंघाना की ओर से किया तथा दूसरा हमला राजस्थान के लोहारू की ओर से किया। टिड्डियों का एक दल गहली, मकसूसपुर व रघुनाथ पुरा होते हुए नारनौल, नसीबपुर आदि शहर में गया।
वहीं दूसरा दल महेंद्रगढ़ के सुरहेत पिलानिया, माधोगढ़, माजरा, भगड़ाना, राजावास व उष्मापुर आदि गांवों में सक्रीय रही। हालांकि हवा (air) का रुख बार-बार बदलने के कारण तथा तेज हवा चलने के कारण ये खेतों में ज्यादा नहीं बैठ पाई, मगर किसानों की फसलों को नुकसान जरूर हुआ।
जिला में टिड्डियां अब बार-बार आने लगी हैं। कुछ दिनों तक पूर्वा हवा चलने तथा कभी कभी बीच-बीच में दक्षिण से उत्तर की ओर हवा चलने के कारण टिड्डियां राजस्थान से प्रदेश में नहीं आ पा रही थी, मगर अब दो दिनों से पश्चिम से पूर्व की ओर हवा का रुख होने के कारण टिड्डियां फिर से सक्रीय हो गई। जिसके चलते रविवार शाम को ही टिड्डियां सतनाली क्षेत्र के कई गांवों में दिखाई दी थी। वहीं सोमवार को सुबह तेज पश्चिमी हवाओं के कारण ये फिर से दो बड़े-बड़े दलों में आकर राजस्थान के झुंझुनूं जिले से महेंद्रगढ़ जिला में प्रवेश कर गई।
यहां आने पर भी बार-बार हवा का रुख बदलता रहा। जिसके कारण ये कई गांवों में चक्कर काटती रही। सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे टिड्डियों का एक दल सतनाली ब्लाक के सुरहेती पिलानिया में राजस्थान बार्डर के पास देखा गया। जिसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी किसानों को देनी शुरू कर दी। वहीं कृषि विभाग के अधिकारी भी टिड्डियों की लोकेशन का पता लगाते रहे।
इसके बाद करीब पौने ग्यारह बजे टिड्डियां माधोगढ़ की पहाड़ियों में देखी गई। यह टिड्डियों का पहला दल था। जो करीब दो किलोमीटर लंबा तथा इतना ही चौड़ा बताया जा रहा था। जो महेंद्रगढ़ के विभिन्न गांवों में दिनभर सक्रीय दिखाई दिया। यह गु्रप राजावास, उष्मापुर, माजरा, झगड़ोली, कपूरी माइनर, नांगल हरनाथ व भगड़ाना आदि गांवों में सक्रिय रहा।
बदोपुर, दोचाना से आया दूसरा ग्रुप
राजस्थान की ओर से एक गु्रप सतनाली से जिला की सीमा में प्रवेश किया। वहीं दूसरा गु्रप सुबह करीब सवा ग्यारह बजे बदोपुर व दोचाना गांव में राजस्थान की सीमा के साथ देखा गया। जिसकी सूचना किसानों को दी गई। यह गु्रप हवा के रुख के कारण मकसूसपुर, गहली के पास होता हुआ रघुनाथपुरा गांव में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे प्रवेश कर गया।
जिसके बाद यह दल एक बार हवा के रुख के कारण मंडलाना की ओर जाने लगा, मगर थोड़ी देर बाद हवा का रुख बदल गया। जिसके कारण यह नारनौल शहर की ओर बढ़ गया। नारनौल शहर सिंघाना रोड बाईपास व नहर के पास यह दल करीब डेढ़ बजे तक रहा। इसके बाद यह राधा कृष्ण समारोह स्थल, हुड्डा सेक्टर एक नसीबपुर होते हुए अनेक गांवों में गया। यह गु्रप नीरपुर, नसीबपुर आदि गांवों की तरफ सक्रिय रहा। यह गु्रप सतनाली वाले गु्रप से थोड़ा छोटा बताया जा रहा था।
दिनभर परेशान रहे किसान, फसलों को बचाया
टिड्डियों के फिर से जिला में हमला करने के कारण किसान दिनभर परेशान रहे। किसान राकेश सैनी, प्रदीप यादव व यतेंद्र यादव ने बताया कि टिड्डियों के आने की सूचना उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से मिली। जिसके बाद वे अपने-अपने खेतों की ओर थाली लेकर दौड़े। वहां पर उन्होंने थाली व ड्रम आदि बजाकर टिड्डियों को भगाया। किसानों का कहना है कि टिड्डियों की वजह से बार-बार परेशानी हो रही है। वहीं उनकी फसलें भी चौपट हो रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS