बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुट में जमकर मारपीट, दो जख्मी

बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुट में जमकर मारपीट, दो जख्मी
X
मारपीट के दौरान एक गुट के दो किन्नर जख्मी हो गए। उपचार के लिए उन्हें नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। अब पुलिस ने दूसरे गुट के राजकुमारी महंत व उसके चेलों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हरिभूमि न्यूज : अंबाला

अंबाला के बलाना गांव बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक गुट के दो किन्नर जख्मी हो गए। उपचार के लिए उन्हें नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। अब पुलिस ने दूसरे गुट के राजकुमारी महंत व उसके चेलों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

दुर्गा नगर की रहने वाली लतिका महंत ने सदर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते रोज उसके चेले बलाना गांव में बधाई मांगने गए थे। यहां गांव के काफी लोग जमा हो गए। इन लोगों ने लतिका महंत व उसके चेलों से कहा कि राजकुमारी महंत के चेले आए थे और उन्हें बधाई देने से मना किया है। लतिका ने बताया कि पूरे मामले पर सफाई के लिए उसने राजकुमारी महंत को फोन कर मौके पर आने की बात कही। परिवादी ने कहा कि इससे पहले भी राजकुमारी उसका बधाई को लेकर विवाद चल रहा है। वह अक्सर अपने चेलों के जरिए उसे धमकाती है। इसकी शिकायत पहले ही एसपी को हुई है।

पूरे विवाद को लेकर पुलिस ने दोनों गुटों को थाने में तलब किया था। लतिका का आरोप है कि जब वे गांव से बाहर निकले तोइतने में कुछ गुंडों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। आरोपियों ने गाड़ी से बाहर निकले उसके एक चेले के पैर पर डंडा मारा जिसके कारण वह जान बचाकर भाग गई। दूसरे चेले से आरोपियों ने जमकर मारपीट की। उसके कपड़े तक फाड़ने की कोशिश की गई। लतिका का आरोप है कि राजकुमारी के इशारे पर उसके चेले टिंका व इशिक, चुटका, जीवन और कंचन ने उसके चेलों पर हमला करवाया है। इसी आधार पर पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story