हरियाणा पुलिस के दो कर्मचारी सस्पेंड, ट्विटर पर शिकायत के बाद गिरी गाज

मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आमजन की शिकायतों के निपटान के लिए शुरू की गई सीएम विंडो व ट्विटर हैंडल की व्यवस्था के प्रति लोगों का रूझान बढ़ता जा है। अब धार्मिक स्थलों पर नशा करने वालों को सबक सिखाकर यह व्यवस्था जन सरोकार में भी सहायक सिद्ध हो रही है।
चंडीगढ़ से सीएम विंडो व ट्विटर हैंडल व्यवस्था की निगरानी करने वाले मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने बताया कि कुुरुक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता समारोह में नशा किए हुए एक सिपाही का वीडियो वायरल हुआ था, उसे निलम्बित कर उसके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में नशे में पुलिस कर्मियों द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर नारनौल के मंदिर में आए श्रद्धालुओं पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप में चालक दीपक को निलम्बित कर दिया गया और इसके खिलाफ विभागीय जांच जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS