पीके दास सहित हरियाणा के दो IAS अफसर कल होंगे रिटायर्ड, इनके बाद 4 और नाम भी लिस्ट में

पीके दास सहित हरियाणा के दो IAS अफसर कल होंगे रिटायर्ड, इनके बाद 4 और नाम भी लिस्ट में
X
आंकड़ों पर गौर करें, तो 2022 में कुल 14 आईएएस की सेवानिवृत्ति होनी थी। इनमें से 31 जुलाई 2022 तक कुल 8 आईएएस अधिकारी सेवानिवृत हो चुके हैं और 6 को साल के अंत तक सेवानिवृत्त होना है।

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार में एफसीआर सहित दो अधिकारी बुधवार को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। एक माह पहले भी दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। सूबे में इन दिनों वरिष्ठ अधिकारियों के रिटायर होने का सिलसिला जारी है, साथ ही चर्चा का विषय भी बना हुआ है। पिछले माह 31 जुलाई को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव अरोड़ा और देवेंद्र सिंह सेवानिवृत्त हो चुके हैं। दोनों ही अफसर सीएम के करीबी माने जाते रहे हैं, साथ ही उम्मीद थी कि दोनों को सेवा विस्तार मिलेगा। राज्य की ओर से केंद्र को इस संबंध में उम्मीदों के अनुरूप उनको एक्सटेंशन नहीं मिली।

बुधवार को दो वरिष्ठ आईएएस फाइनेंशियल कमिश्नर रेवेन्यू ( एफसीआर ) पीके दास और चंद्रशेखर खरे भी सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। आंकड़ों पर गौर करें, तो 2022 में कुल 14 आईएएस की सेवानिवृत्ति होनी थी। इनमें से 31 जुलाई 2022 तक कुल 8 आईएएस अधिकारी सेवानिवृत हो चुके हैं और 6 को साल के अंत तक सेवानिवृत्त होना है। इसी कड़ी में ये भी उल्लेखनीय है कि हरियाणा में आईएएस अधिकारियों की कितनी कमी है। वैसे, राज्य को हर साल नए आईएएस अधिकारी भी राज्य को मिलते हैं। कई बार अधिकारियों की कमी के कारण चंद अफसरों के पास में कई कई विभाग होते हैं जिनसे काम प्रभावित होता है।

कौन कौन सेवानिवृत्त हुआ और कौन होगा

आईएएस अधिकारियों की ग्रेडेशन और डिस्ट्रीब्यूशन लिस्ट के लिहाज से देखें तो 8 आईएएस अधिकारी इस साल अब रिटायर हो चुके हैं। 30 अप्रैल को प्रदीप गोदारा और भूपिंदर रिटायर हुए। इनके बाद 31 मई को अजय मलिक रिटायर हुए। 30 जून को अमित झा सेवानिवृत हुए। 31 जुलाई को चार आईएएस सेवानिवृत्त हुए जिसमें गृह विभाग में एसीएस राजीव अरोड़ा और एसीएस रहे देवेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह मान और स्वरूप वर्मा के नाम शामिल रहे। इस माह 31 अगस्त को एसीएस पीके दास और चंद्रशेखर खरे रिटायर होंगे। फिलहाल दास एफसीआर और बिजली निगमों का कामकाज देख रहे हैं। चर्चा है कि मुख्यमंत्री की गुड बुक में शामिल दास को कोई अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। फिर 31 अक्टूबर को एसएन रॉय की सेवानिवृत्त होने है। इनके बाद अगले माह 30 नवंबर को हरदीप सिंह और तरुण बजाज की सेवानिवृत्त है। फिलहाल हरदीप सिंह कृषि विभाग के महानिदेशक हैं। साल के अंत में 31 दिसंबर को आईएएस वरिंदर सिंह कुंडू रिटायर होंगे।

प्रदेश में 307 सेंक्शंड पोस्ट आईएएस की, 167 भरी हुई

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार हरियाणा आईएएस अधिकारियों की सेंक्शंड पोस्ट 215 हैं। इनमें से 167 पर अधिकारी तैनात हैं तो बाकी पद फिलहाल खाली हैं। ऐसे में 20 फीसद से भी ज्यादा पद फिलहाल खाली हैं। इस बात का भी बार बार हवाला दिया जाता है कि अधिकारियों की कमी के चलते प्रशासनिक काम प्रभावित होते हैं। वहीं एचसीएस अधिकारियों के पदों की बात करें तो सेंक्शंड पोस्ट 307 हैं और इनमें से 237 पद भरे हुए हैं। इस कैटेगरी में भी इस लिहाज से 20 फीसद से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं। यहां पर उल्लेखनीय है कि आईएएस अधिकारियों में कुछ दूसरे राज्यों में डेप्युटेशन पर काम कर रहे हैं। इस साल हरियाणा को कुछ नए आईएएस अधिकारी भी मिल जाने की पूरी उम्मीद है।

कैडर के लिहाज से सीनियर अधिकारियों पर निगाह

वहीं इनके बाद अन्य सीनियर अधिकारियों की बात करें तो इनमें टीवीएसएन प्रसाद (1988 कैडर), विवेक जोश, डेप्युटेशन पर (1989 कैडर) , महावीर सिंह (1989 कैडर), अरुण कुमार, डेप्युटेशन पर( 1989 कैडर), सुधीर राजपाल (1990 कैडर) और सुमिता मिश्रा (1990 कैडर) शामिल हैं। फिर अंकुर गुप्ता, अंकुर गुप्ता(1990 कैडर), (1990 कैडर), आनंद मोहन शरण (1990 कैडर) और राजशेखर वुंड्रू (1990 कैडर) शामिल हैं। गत दिनों बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं और विभागों में फेरबदल हुआ है। राजीव अरोड़ा के जाने के बाद टीवीएसएन प्रसाद को पद दिया गया है। अरोड़ा के पास रहे बाकी विभागों व देवेंद्र सिहं के विभागों को अन्य अधिकारियों में आवंटित किया गया है।

Tags

Next Story