Charkhi Dadri : Food Poisoning से दो मासूम बहनों की मौत

Charkhi Dadri : Food Poisoning से दो मासूम बहनों की मौत
X
गांव बधवाना निवासी बृजमोहन की बेटी कोमल (4) व अनवी (1) बीती रात खाना खाने के बाद सो गई। देर रात करीब 2 बजे दोनों को बेचैनी हो गई। कोमल ने परिजनों को इस बारे में बताया तो उसको नहला दिया। कुछ देर बाद वो फिर सो गई। अल सुबह परिजनों से तो दोनों बेटियां अचेत अवस्था में मिली। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन को मृत घोषित कर दिया।

चरखी दादरी : बधवाना गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में दो मासूम बहनों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि फूड प्वाइजनिंग से दोनों की मौत हुई है। सामान्य अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की है।

गांव बधवाना निवासी बृजमोहन की बेटी कोमल (4) व अनवी (1) बीती रात खाना खाने के बाद सो गई। देर रात करीब 2 बजे दोनों को बेचैनी हो गई। कोमल ने परिजनों को इस बारे में बताया तो उसको नहला दिया। कुछ देर बाद वो फिर सो गई। अल सुबह परिजनों से तो दोनों बेटियां अचेत अवस्था में मिली। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि कल शाम को दोनों खाना खाने के बाद सोई थी। घर पर ही बना हुआ खाना खाया था। आज सुबह दोनों चारपाई पर मिली थी। उन्होंने आशंका जताई कि फूड प्वाइजनिंग से दोनों की मौत हुई है।पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम दादरी सामान्य स्तर में करवा कर परिजनों को सौंप दी।

Tags

Next Story