भारी मात्रा में अफीम सहित दो अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार

भारी मात्रा में अफीम सहित दो अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार
X
आरोपियों के कब्जे से एक 18 टायरी ट्रक व 30 किलो 340 ग्राम अफीम बरामद की गई। उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना सदर करनाल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18(सी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी गई है।

हरिभूमि : करनाल

स्पेशल टास्क फोर्स हिसार द्वारा अंतरराज्यीय नशा तस्करों के खिलाफ व्यापक व प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एसटीएफ हिसार की यूनिट ने निरीक्षक पवन के नेतृत्व में कार्य करते हुए दो नशा तस्करों को भारी मात्रा में अफीम सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है जो कि एनडीपीएस एक्ट के तहत व्यावसायिक मात्रा की श्रेणी में आती है।

टीम ने विश्वसनीय सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दर्शन सिह पुत्र जीत सिह वासी लुहंद पटियाला राज्य पंजाब व दवद्रिं सिह उर्फ विक्की पुत्र दलेर सिह वासी भुरी माजरा जिला पटियाला राज्य पंजाब को बीती रात के समय कर्ण फीलिंग स्टेशन नजदीक गांव अंधेडा जिला करनाल से नाकाबंदी करके काबू किया गया। आरोपियों के कब्जे से एक 18 टायरी ट्रक व 30 किलो 340 ग्राम अफीम बरामद की गई। उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना सदर करनाल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18(सी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी गई है।

मामले की आगामी तफ्तीश एंटी नारकोटिक सैल करनाल को सौंपी गई। तफ्तीश के दौरान आरोपियों की गहनता से तलाशी ली गई। और आरोपियों के कब्जे से ट्रक के कैबिन में से 08 लाख रुपये नगद बरामद किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों द्वारा खुलासा किया गया कि आरोपी अफीम को गुवाहटी राज्य असम से सस्ते दामों पर खरीदकर लाते थे और अलग-2 राज्यों में महंगे दामों पर बेचते थे व मामले की विस्तृत जांच जारी है।

इस मामले में एस टी एफ हिसार यूनिट के उप निरक्षिक पुरूषोत्तमलाल, सहायक उप निरीक्षक बलजीत सिह, सहायक उप निरक्षिक अनूप सिह, मुख्य सिपाही नवीन कुमार, सिपाही सत्यनारायण,अजय कुमार व विवेक कुमार ने महत्वपूर्ण व सक्रिय भूमिका निभाई।

Tags

Next Story