यमुनानगर में हादसा : ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

यमुनानगर में हादसा : ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत
X
बिहार निवासी राजू व सतिंद्र शहर के यमुना पुल के नजदीक रेलवे लाइन से गुजरने लगे तो अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

सहारनपुर-अंबाला रेल मार्ग पर शहर के यमुना पुल के नजदीक रेलवे लाइन क्रासिंग करते समय दो प्रवासी मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के मुताबिक बिहार निवासी राजू व सतिंद्र पिछले काफी समय से शहर में किराये का मकान लेकर रह रहे थे। वह मेहनत मजदूरी करके अपना पालन पोषण करते थे। देर शाम वह अपना काम निपटाकर अपने किराये के कमरे पर जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह शहर के यमुना पुल के नजदीक रेलवे लाइन से गुजरने लगे तो अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामले में जांच कर रहे राजकीय रेलवे पुलिस जगाधरी के जांच अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि मामले में 174 की कार्रवाई की गई है।

Tags

Next Story