आकाशीय बिजली गिरने से फसल काट कर रहे दो मजूदरों की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से फसल काट कर रहे दो मजूदरों की मौत
X
यूपी के सिकंदराबाद के रहने वाले कल्याण सिंह पुत्र प्रीत्तम तथा अमरपाल पुत्र खेमकर्ण की मौत हो गई। यह दोनों ही 20-22 साल के थे और लावणी करने आए हुए थे।

नारनौल। बृहस्पतिवार शाम को करीब साढ़े तीन बजे खेतों में गेहूं की लावणी कर रहे मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। आसपास के लोगों ने निजी वाहन से उन्हें नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से यूपी के सिकंदराबाद के रहने वाले कल्याण सिंह पुत्र प्रीत्तम तथा अमरपाल पुत्र खेमकर्ण की मौत हो गई। यह दोनों ही 20-22 साल के थे और लावणी करने आए हुए थे। वर्तमान में यह गांव ढाणी कांवी के मध्य स्थित एक धर्मशाला में रह रहे थे। ग्रामीणों के साथ जब यह खेतों में गेहूं फसल की लावणी कर रहे थे, तब अचानक आसमान में भयानक कड़काती बिजली आ गिरी और उसी में यह बुरी तरह से झुलस गए तथा मौत हो गई। हालांकि खेत एवं आसपास के लोगों ने इन्हें नागरिक अस्पताल नारनौल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

समाचार लिखे जाने तक संबंधित नांगल चौधरी थाना क्षेत्र पुलिस को सूचित कर दिया गया था, लेकिन शाम का समय होने के कारण एवं कागजी कार्रवाई में समय लगने के कारण अब शवों का पोस्टमार्टम शुक्रवार प्रात: किया जाएगा।

Tags

Next Story