हांसी : संदिग्ध परिस्थितियों में दो नाबालिग छात्राएं लापता, घर से स्कूल में पेपर देने की बात कहकर गईं थी

हांसी : संदिग्ध परिस्थितियों में दो नाबालिग छात्राएं लापता, घर से स्कूल में पेपर देने की बात कहकर गईं थी
X
हांसी शहर पुलिस ने एक लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर नाबालिग लड़कियों की तलाश आरंभ कर दी है।

हरिभूमि न्यूज, हांसी

शहर से दो नाबालिग छात्राओं के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला प्रकाश में आया है दोनों ही छात्राएं शनिवार सुबह घर से स्कूल में पेपर देने जाने की बात कह कर निकली थी लेकिन देर शाम तक जब दोनों ही छात्राएं वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन दोनों का कहीं कोई अता पता नहीं चला है। शहर पुलिस ने एक लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर नाबालिग लड़कियों की तलाश आरंभ कर दी है।

खरड़ चुंगी से लापता लड़की के पिता ने शनिवार देर शाम शहर थाना में उसकी 17 वर्षीय बेटी व उसकी 15 वर्षीय सहेली के लापता होने की शिकायत दी। शिकायत में कहा गया है कि दोनों ही छात्राएं आपस में सहेली है और दोनों ही लाल सड़क स्थित सरकारी स्कूल की नौंवी कक्षा में पढ़ती है और दोनों ही शनिवार सुबह स्कूल में पेपर देने जाने की बात कहकर घर से गई थी। लेकिन देर शाम तक दोनों में से कोई सी भी लड़की घर नहीं आई है। शहर पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लापता छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एसआई नरेश कुमार ने बताया कि उनके पास एक व्यक्ति ने उसकी बेटी और सहेली के लापता होने की शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है उन्होंने बताया कि अभी तक दोनों लड़कियों का कोई सुराग नहीं लगा है और ना ही दोनों लड़कियों ने अभी तक घर पर कोई सूचना या संपर्क किया है।

स्कूल में नहीं था पेपर

हांसी खरड़ चुंगी के समीप रहने वाले एक व्यक्ति ने शहर थाना पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी अपनी सहेली 15 वर्षीय लड़की के साथ नौवीं कक्षा में पढ़ती है और दोनों शनिवार सुबह 7:30 बजे स्कूल में पेपर देने के लिए घर से निकली थी दोनों ही छात्राएं लाल सड़क स्थित कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं हैं स्कूल जाने के बाद से दोनों घर नहीं लौटी तो इस संदर्भ में स्कूल में पता किया गया तो पता लगा कि स्कूल में कोई पेपर नहीं था इसके बाद परिजनों ने दोनों को उनकी सहेलियों व रिश्तेदारों सहित हर जगह तलाश किया लेकिन दोनों का कहीं कोई अता पता नहीं चला।

Tags

Next Story