Jind : जूता कारोबारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में दो बदमाश काबू

Jind : जूता कारोबारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में दो बदमाश काबू
X
पुलिस ने दीपक द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया तो गांव देश खेड़ा निवासी अनिल तथा जुलाना के वार्ड नंबर 4 निवासी जोगेंद्र का नाम सामने आया। जुलाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को काबू कर लिया।

Jind News : जुलाना थाना पुलिस ने जूता कारोबारी को धमकी देकर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने (Extortion Case) की गुत्थी को सुलझाते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एक बदमाश पर डकैती फिरौती मांगने समेत विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं।

पुराना थाना जुलाना के निकट रहने वाले दीपक ने गत 18 जुलाई को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह जूतों की दुकान चलाता है। देर शाम को उसके पास कॉल आई। कॉल करने वाले बदमाशों ने उससे 50 लाख रुपये की चौथ मांगी। राशि न देने पर आरोपितों ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। जुलाना थाना पुलिस ने जूता कारोबारी दीपक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चौथ मांगने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने दीपक द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया तो गांव देश खेड़ा निवासी अनिल तथा जुलाना के वार्ड नंबर 4 निवासी जोगेंद्र का नाम सामने आया। जुलाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को काबू कर लिया। आरोपित अनिल पर डकैती फिरौती समेत विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं। जुलाना थाना पुलिस पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

थाना के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जूता कारोबारी की चौथ मांगने के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- हरिद्वार, देहरादून तथा मंसूरी ले जाकर महिला का किया यौन शोषण

Tags

Next Story