कंपनी से लौट रही महिला का बैग छीना, बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया

कंपनी से लौट रही महिला का बैग छीना, बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया
X
सेक्टर-27 शहर थाना क्षेत्र के राठधाना सड़क मार्ग स्थित खेल स्टेडियम के पास महिला कर्मी से बैग छीनने के आरोप का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत देकर मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों पर वारदात में का अंजाम देने का आरोप लगाया है।

सोनीपत। सेक्टर-27 शहर थाना क्षेत्र के राठधाना सड़क मार्ग स्थित खेल स्टेडियम के पास महिला कर्मी से बैग छीनने के आरोप का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत देकर मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों पर वारदात में का अंजाम देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस संंबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग खंगाल रही है। ताकि कोई सुराग हाथ लग सके।

टॉवर नंबर-12 ओमेक्स सिटी निवासी शिखा यादव ने बताया कि वह बहालगढ़ के पास राठधना रोड स्थित जूपिटर केमिकल कंपनी में कार्यरत है। वह मंगलवार देर शाम अपनी स्कूटी पर सवार होकर कंपनी से फ्लैट के लिए चली थी। जब वह राठधना रोड खेल स्टेडियम के आगे तिराहे पर पहुंची तो इसी दौरान दो युवक आए और उनकी स्कूटी के आगे अपनी बाइक अड़ा दी। उन्होंने स्कूटी को रोक दिया। युवक अपने चेहरे पर शॉल लपेटे हुए थे। जिससे उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा था। युवकों ने जबरन उनका बैग छीन लिया।

उसके बाद वह वहां से भाग गए। अंधेरा होने के चलते वह उनकी बाइक का नंबर भी नहीं देख सकी। शिखा यादव ने बताया कि उनके पर्स में ढाई हजार रुपये की नकदी, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड व एक नया मोबाइल फोन था। मोबाइल उन्हें मंगलवार को ही कंपनी की तरफ से दिया गया था। वह पेकिंग में था और उसमें कोई सिम भी नहीं है। महिला ने मामले से परिजनों को अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस को अवगत कराया गया।

महिला कर्मचारी से बैग छीनने के आरोप की शिकायत मली है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाइक सवार बदमाशों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे है। जल्द से जल्द बदमाशों का पता लगाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Tags

Next Story