PGIMS Rohtak : कुलपति डॉ. ओपी कालरा को दो महीने का एक्सटेंशन

PGIMS Rohtak : कुलपति डॉ. ओपी कालरा को दो महीने का एक्सटेंशन
X
अब वीसी बनने का सपना देख रहे डॉक्टर्स को और इंतजार करना होगा। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य द्वारा कुलपति डॉ. ओपी कालरा को दो माह या स्थाई कुलपति की नियुक्ति तक आगे यह एक्सटेंशन दी गई है।

हरिभूमि न्यूज:रोहतक

पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ओपी कालरा के दूसरे कार्य के बाद 2 महीने की एक्सटेंशन दे दी है। अब वीसी बनने का सपना देख रहे डॉक्टर्स को और इंतजार करना होगा। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य द्वारा कुलपति डॉ. ओपी कालरा को दो माह या स्थाई कुलपति की नियुक्ति तक आगे यह एक्सटेंशन दी गई है। कुलपति डॉ. ओपी कालरा ने 28 मई 2015 में विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर ज्वाइन किया था और उन्हें 27 मई को सेवानिवृत्त होना था। एक्सटेंशन देने के कई कारण हैं पहला तो ये कि कोविडमहामारी चल रही है, पूरा प्रबंधन डॉ. कालरा ने संभाल रखा है। दूसरा ये कि उनके 6 साल के कार्यकाल में जिस तरह उन्होंने विवि को शिखर तक पहुंचाया उससे सरकार खुश नजर आ रही है और तीसरा ये कि अभी नए वीसी का नाम तय करने में समय लगेगा।

डॉक्टर वरूण अरोड़ा ने बताया कि ट्रामा सेंटर बहुत बुरी हालत में था, जहां आज वह किसी फाइव स्टार होटल से कम नजर नहीं आता और वहां लाखों मरीजों को जहां जीवनदान मिला है। यह सब डॉक्टर ओपी कालरा व सरकार के प्रयासों प्रयासों का ही नतीजा है। दूसरी ओर पीजीआई में कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों का कहना है कि डॉ. ओपी कालरा का कार्यकाल दो साल के लिए और बढ़ाना चाहिए।

कार्य पहले की तरह गति में चलता रहेगा

जनसंपर्क विभाग के कार्यकारी इंचार्ज डॉ. गजेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ. ओपी कालरा को एक्सटेंशन देने से विश्वविद्यालय का कार्य पहले की तरह गति में चलता रहेगा और कोरोना के मरीजों को का इलाज सुचारू रूप से किया जा सकेगा। कुलपति डॉ. ओपी कालरा ने अपने सभी ड्रीम प्रोजेक्ट पूरे कर लिए हैं और करीब 12 प्रोजेक्ट अभी पाइप लाइन में हैं। जिन्हें अब यह एक्सटेंशन मिलने से गति मिलेगी। डॉक्टर गजेंद्र ने बताया कि डॉक्टर ओपी कालरा को यह एक्सटेंशन मिलने से विश्वविद्यालय में काफी खुशी की लहर है।

Tags

Next Story